कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलावों को देखते हुए आने वाले समय में किसानों को खेती और उसमें आने वाली चुनौतियों से निपटने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कुछ दशक पहले तक खेती को एक बड़ी चुनौती माना जाता था. इसकी वजह यह थी कि किसानों को खेतों से जुड़े सभी काम खुद ही करने पड़ते थे, जिसकी वजह से कई बार उन्हें मुनाफा होता था तो कई बार भारी नुकसान भी उठाना पड़ता था. साथ ही, किसानों को फसल उगाने के लिए खेतों में लंबा समय बिताना पड़ता था, तब जाकर उन्हें फसलों से मुनाफा मिलता था.
लेकिन अब कृषि क्षेत्र की तस्वीर भी बदल रही है. AI और तकनीक का इस्तेमाल करके किसान अब वही काम बहुत आसानी से और कम समय में पूरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, किसानों का खर्च भी कम होता है और मुनाफा भी ज्यादा होता है. ऐसे में किसानों की मदद करते हुए जियो कृषि ने किसानों के लिए एक और नई तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से किसान एक साथ कई चीजों का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये तकनीक.
ये भी पढ़ें: `पहले कर्ज माफी का वादा, अब भरना होगा बकाया?` अजित पवार पर भड़के किसान
जियो देश के किसानों के लिए एक एडवांस टेक्नोलॉजी डिवाइस लेकर आया है जिसमें एक सेंसर लगा हुआ है. इस डिवाइस की मदद से किसान यह पता लगा सकते हैं कि उनकी फसलों को उगाने के लिए कब और कितने पानी की जरूरत है. अक्सर पानी की कमी के कारण फसल सूख जाती है. या कभी-कभी यह भी देखा गया है कि किसान फसलों में जरूरत से ज्यादा सिंचाई कर देते हैं, जिससे पौधों की जड़ें सड़ जाती हैं और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जियो कृषि ने यह तकनीक विकसित की है.
ये भी पढ़ें: AI: ज्यादा दूध और लगातार बच्चा देने वाला पशु चाहिए तो एआई में इन बातों का रखें खयाल
इतना ही नहीं, इस उन्नत डिवाइस की मदद से किसान फसलों में खाद की जरूरत को भी पहचान सकते हैं. जिसके आधार पर वे यह तय कर सकते हैं कि फसलों को कब और कितनी मात्रा में खाद दिया जाना चाहिए. खाद की कमी के कारण फसलों की वृद्धि रुक जाती है. जिससे न सिर्फ फसलों की गुणवत्ता प्रभावित होती है बल्कि उत्पादन भी प्रभावित होता है. ऐसे में इस ऐप की मदद से किसान आसानी से यह पता लगा सकते हैं.
किसानों के काम को आसान बनाने के लिए जियो ऐप भी बनाया गया है, जहां किसान आसानी से घर बैठे खाद मंगवा सकते हैं. आपको बता दें कि यह उन्नत तकनीक आपको यह भी बताएगी कि किस फसल को किस खाद की जरूरत है. उसके आधार पर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से घर बैठे खाद मंगवा सकते हैं.