Faridabad, 25 अगस्त 2025: Escorts Kubota ने भारत में अपना नया ट्रैक्टर Kubota MU4201 लॉन्च किया है. यह ट्रैक्टर 41-44 हॉर्सपावर (HP) कैटेगरी में ब्रांड की पहली एंट्री है. यह ट्रैक्टर विशेष रूप से भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और यह खेती के साथ-साथ haulage (ढुलाई) जैसे कामों के लिए भी उपयुक्त है.
Kubota MU4201 को जापानी इंजीनियरों ने डिजाइन किया है और इसमें वो सभी प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं जो इससे बड़ी रेंज यानी 45-55 HP ट्रैक्टर्स में देखने को मिलते हैं. इसके मुख्य फीचर्स में शामिल हैं:
ये सभी खूबियां ट्रैक्टर को ज्यादा आरामदायक, टिकाऊ और पावरफुल बनाती हैं.
Escorts Kubota ने अपने लोकप्रिय ट्रैक्टर्स MU4501 और MU5502 के भी नए और अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किए हैं. अब इन ट्रैक्टर्स में नई 'Pompa Lift' तकनीक दी गई है जो जापान की उन्नत हाइड्रोलिक लिफ्ट तकनीक पर आधारित है.
निखिल नंदा, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के कहा "हमारा लक्ष्य है कि हम भारतीय ट्रैक्टर मार्केट में एक मजबूत स्थान बनाएं. नए MU4201 और अपग्रेडेड MU4501 व MU5502 हमारी Farmtrac और Powertrac रेंज को और मजबूती देंगे."
अकीरा काटो, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा "भारत में 41-50 HP सेगमेंट सबसे बड़ा है और कुल ट्रैक्टर मार्केट का लगभग 60-64% हिस्सा इसी का है. MU4201 उन किसानों के लिए है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ ज्यादा ताकत वाला ट्रैक्टर चाहते हैं."
जी. एस. ग्रेवाल, CO, ट्रैक्टर बिजनेस डिवीजन के कहा "MU4201 उन किसानों के लिए आदर्श है जो 35 HP से अपग्रेड करना चाहते हैं. हमारा फोकस महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करना है."
Escorts Kubota का नया MU4201 ट्रैक्टर और इसके साथ MU4501 व MU5502 के अपग्रेडेड वर्जन, भारतीय किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. ये ट्रैक्टर्स न केवल ताकतवर हैं, बल्कि इनकी तकनीक, फीचर्स और भरोसेमंद प्रदर्शन किसानों की खेती को और आसान बना देंगे.
Kubota MU4201 को कंपनी ने प्रीमियम ट्रैक्टर की तरह पेश किया है। इसमें कई उन्नत तकनीकी खूबियाँ दी गई हैं, जो इसे बाकी ट्रैक्टर्स से अलग बनाती हैं:
फीचर | विवरण |
इंजन पावर | 41-44 HP |
ट्रांसमिशन | सिंक्रोमेश गियर बॉक्स |
क्लच | ड्यूल क्लच सिस्टम |
पैडल्स | सस्पेंडेड, आरामदायक संचालन के लिए |
डेक | फ्लैट डेक जिससे ड्राइवर को आसान मूवमेंट मिले |
बैलेंसर शाफ्ट | इंजन के कंपन को कम करता है, जिससे स्मूद राइड मिलती है |