खेती का जिक्र आते ही हमारे ज़हन खेत और किसान की तस्वीर आ जाती है. इसके अलावा हम ये भी जानते हैं कि खेती और बागवानी बहुत मेहनत का काम है. हालांकि किसान की इस तस्वीर को बदलने और कृषि को आसान बनाने के लिए कई मशीनें आ गई हैं. तेजी से बढ़ती आधुनिकता के इस दौर में खेती के क्षेत्र में भी खूब काम हुआ है. इस खबर में आपको कुछ ऐसी मशीनों के बारे में में बताने जा रहे हैं जो बागवानी करने वाले हर किसान के पास होनी चाहिए. ताकि उसकी मेहनत और समय बच सके.
खेती और बागवानी में पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए निराई-गुड़ाई सबसे जरूरी काम होता है. इसके लिए आपके पास पावर वीडर मशीन जरूर होनी चाहिए. ये मशीन मिट्टी के ढ़ेलों को तोड़ने का काम करती है. इसके अलावा पौधों के आसपास उगे घास की सफाई के लिए भी असरदार है.
अगर आप होम गार्डनिंग या बागवानी के शौकीन हैं तो आपके पास ब्रश कटर मशीन होना चाहिए. ये मशीन पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई के लिए उपयुक्त मानी जाती है. ब्रश कटर मशीन काफी हल्की होती है जिसे किसे के लिए भी इस्तेमाल करना आसान होता है.
बागवानी फसलों की अच्छी देखभाल के लिए खाद-पानी और कीटनाशक देना जरूरी होता है. इसके लिए किसानों के पास नैपसैक स्प्रेयर मशीन होनी चाहिए. इस मशीन को आप कंधे पर टांग कर पौधों में पेस्टीसाइड्स का छिड़काव कर सकते हैं. इसे रिफिल करना भी आसान होता है.
ये भी पढ़ें: फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने से पहले जान लें 4 जरूरी बातें, नहीं तो कानूनी पचड़े में पड़ जाएंगे
अगर आप बड़े पैमाने में बागवानी करते हैं तो आपको अपनी फील्ड में ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगवाना चाहिए. इससे पौधों की सिंचाई आसान होगी. इस तकनीक की खासियत ये है कि इससे पौधों की जड़ों को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी मिल जाता है. इससे पानी की बर्बादी भी रुकती है.
छोटे किसानों और होम गार्डनिंग करने वालों के लिए हैंड प्रुनर काफी फायदेमंद उपकरण है. इसका इस्तेमाल करके आप पौधों की सूखी टहनियों को काटकर अलग कर सकते हैं. इसे छंटाई कहा जाता है, छंटाई के बाद पौधे में नई-नई कोपलें फूटती हैं. हैंड प्रुनर आपको किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाएगा.
इन मशीनों का इस्तेमाल करके आप बागवानी को आसान बना सकते हैं. इससे समय और मेहनत के साथ ही संसाधनों की भी बचत होती है. किसान इसे अपना कर कर ना सिर्फ खेती बल्कि बागवानी और होम गार्डनिंग को भी आसान बना देते हैं.