अब मछली पालन बनेगा आमदनी का जरिया, सरकार दे रही है लाखों की मदद

अब मछली पालन बनेगा आमदनी का जरिया, सरकार दे रही है लाखों की मदद

बिहार सरकार ने SC/ST किसानों के लिए मछली पालन को बढ़ावा देने हेतु तालाब निर्माण पर 80% अनुदान योजना शुरू की है. जानें पात्रता, दस्तावेज़ व आवेदन की पूरी प्रक्रिया.

अब सरकार करेगी मछली पालकों की मददअब सरकार करेगी मछली पालकों की मदद
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 25, 2025,
  • Updated Aug 25, 2025, 9:32 PM IST

बिहार सरकार ने दक्षिणी बिहार के पठारी इलाकों में रहने वाले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत मत्स्य पालन (मछली पालन) को बढ़ावा देने के लिए तालाब निर्माण में आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना खासतौर पर उन किसानों के लिए है जो बांका, औरंगाबाद, गया, कैमूर, नवादा, जमुई, मुंगेर और रोहतास जिलों में रहते हैं.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य एससी/एसटी किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. तालाब निर्माण से मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे.

क्या है योजना की खासियत?

  • तालाब निर्माण के लिए अनुदान: योजना के तहत 0.4 से 1 एकड़ तक के तालाब निर्माण के लिए प्रति एकड़ 16.70 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है. इसमें सरकार द्वारा 80% अनुदान दिया जाएगा.
  • पूरा पैकेज: योजना में तालाब निर्माण के साथ-साथ ट्यूबवेल, सोलर पंप, बेहतर इनपुट्स और तालाब पर शेड भी शामिल है.
  • भूमि की आवश्यकता: लाभ लेने के लिए किसान के पास निजी भूमि या कम से कम 9 साल की लीज पर जमीन होना जरूरी है.

आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • जमीन का नक्शा
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण और IFSC कोड
  • भूमि के स्वामित्व का प्रमाण या लीज एग्रीमेंट (₹1,000 के नॉन-ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर)

क्या है चयन प्रक्रिया? 

लाभार्थियों का चयन उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा किया जाएगा. यह समिति तय करेगी कि किन किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा.

आवेदन की अंतिम तिथि और वेबसाइट

  • सभी इच्छुक किसान 31 अगस्त 2025 तक fisheries.bihar.gov.in
  •  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट
  •  या अपने जिले के मत्स्य कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

क्यों है यह योजना खास?

यह योजना बिहार सरकार की एक सराहनीय पहल है जो एससी/एसटी समुदाय के किसानों को आत्मनिर्भर बनने और मत्स्य पालन जैसे लाभकारी व्यवसाय से जुड़ने का मौका देती है. यह योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी.

बिहार सरकार की तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन योजना, विशेष रूप से पठारी क्षेत्रों के एससी/एसटी किसानों के लिए एक बड़ा अवसर है. यदि आप पात्र हैं तो समय रहते आवेदन जरूर करें और इस योजना का लाभ उठाएं.

MORE NEWS

Read more!