कृषि विभाग ने मार्च के महीने में राज किसान सुविधा एप लॉंच किया था. महज दो महीने में इस एप पर 2.89 लाख से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस एप के माध्यम सो किसानों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं कृषि विपणन से संबंधित योजनाओं की पूरी जानकारी घर बैठे एक ही प्लेटफार्म पर मिल रही है. इसके अलावा किसान एप के जरिए योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर पा रहे हैं. एप के बनने से किसानों के समय की बचत हो रही है. साथ ही योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया भी आसान हो गई है.
कृषि आयुक्त कानाराम बताते हैं कि राज किसान सुविधा एप से किसानों को कृषि योजनाओं, मौसम अपडेट, खाद, बीज, कीटनाशक, उर्वरक विक्रेताओं की सूची, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, गोदामों की सूची, उन्नत कृषि कार्यों की वीडियो व विधियां, राज्य में कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यातकों की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध है.
इसके अलावा किसानों के लिए तारबंदी, फार्म पौण्ड, डिग्गी जैसी अनेक कृषि योजनाओं की जानकारी भी एप पर मौजूद हैं. साथ ही किसानों के लिए मौसम संबंधी जानकारी भी एप पर उपलब्ध है. इससे किसान फसल को सुरक्षित रखने एवं बुवाई के संबंध में सही निर्णय ले सकते हैं. इसके साथ ही किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी एप के माध्यम से पता कर सकता है.
राज किसान सुविधा एप पर किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं में किए गए आवेदन की प्रगति की स्थिति भी तुरंत पता चल सकती है. इसके लिए किसानों को ई-मित्र व कृषि कार्यालय में जाना नहीं पड़ेगा. अब किसान घर बैठे ही आवेदन की प्रोगरेस एप से ही पता लगा सकता है.
ये भी पढे़ं- राजस्थान में मई महीने में टूटा बारिश का 105 साल का रिकॉर्ड, सभी जिलों में दिखा मौसम का असर
राज किसान सुविधा एप पर फसल बीमा का विशेष आइकन भी दिया गया है. इससे किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि-अतिवृष्टि जैसी आपदा से नुकसान होने पर फसल खराबे की सूचना या शिकायत घर बैठे आसानी से दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा किसानों को एप पर खेती से जुड़े अच्छे वीडियो भी अपलोड किए गए हैं. इनसे किसान खेती की नई तकनीक और कृषि विधाओं को आसानी से अपनी खेती में अपना सकता है. नई तकनीक अपनाने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: खरीफ की तैयारी शुरू, इस तरह से किसान खुद कर सकते हैं सोयाबीन के बीज तैयार
किसानों को किसी भी तरह की मदद के लिए एप पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. इससे अब किसानों को कृषि पर्यवेक्षक, पदस्थापित अधिकारी, किसान कॉल सेंटर, राजस्थान संपर्क एवं फसल बीमा कंपनियों के संपर्क नंबर की जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. केवल राज किसान सुविधा में जाकर हेल्पडेस्क पर क्लिक करना है. जिससे किसान संपर्क सूत्रों के द्वारा आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व शिकायत दर्ज करा सकते हैं.