मई महीने में बारिश ने पिछले 105 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जलवायु परिवर्तन का इससे बड़ी चेतावनी और स्पष्ट उदाहरण दूसरा नहीं है. मई महीने में औसत बारिश का आंकड़ा 13.6 मिमी है. जो इस साल 62.4 मिमी को छू गया है. इससे पहले 1917 में 71.9 मिमी बारिश मई में दर्ज की गई थी. मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के मौसम ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. मई और जून का महीना गर्मियों के लिहाज से सबसे गर्म महीने होते हैं, लेकिन इस बार पूरे महीने तेज बारिश और अंधड़ ही चले हैं.
बारिश के साथ-साथ लंबी अवधि का औसत यानी लॉंग पीरियड एवरेज (एलपीए) भी बढ़ा है. मिले आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर एलपीए 458 प्रतिशत रहा है. जो सामान्य से सौ फीसदी तक ज्यादा है. लंबी अवधि के लिए बारिश का आंकड़ा (एलपीए) 358 प्रतिशत है. इसके अलावा मई महीने में राजस्थान के सभी 33 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेशभर में सामान्य से 60 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है. अकेले बीकानेर शहर में 29 मई को एक दिन में 72.8 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. जो रिकॉर्ड तोड़ बारिश है. इससे पहले बीकानेर में साल 1999 में एक दिन में 63.1 मिमी बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज था.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
मई महीने में हुई बारिश के आंकड़े डराने वाले हैं. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में इस महीने औसत से चार-पांच गुना ज्यादा बारिश हुई है. आंकडों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मई महीने में औसत 12.4 बारिश होती है, लेकिन 2023 में इस बार यहां 53.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में औसत बारिश 14.5 मिमी है, लेकिन इस साल मई में यहां 69.7 मिमी बारिश हुई है. यह अपने आप में चिंताजनक बात है.
पूर्वी राजस्थान में सामान्य से सबसे अधिक बारिश अजमेर (79.7), बूंदी (55.4), सवाई माधोपुर (66), करौली (61.7) हुई है. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में (81.4), चूरू (107.9), हनुमानगढ़ (87.9) और नागौर में 118.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Weather Alert: 80km की रफ्तार से चलेगी आंधी, इन 15 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार बीते 123 साल में ऐसे चार मौके ही आए हैं जब सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसमें 1917 में 71.9 मिमी, 1920 में 47.7, 1982 में 37.6. 2021 में 50.5 और इस साल यानी 2023 में 62.4 मिमी बारिश हुई है. इस साल पिछले 105 साल का रिकॉर्ड टूटा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today