Mahindra Tractor: महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में बंपर उछाल, एक्सपोर्ट ने भी बनाया रिकॉर्ड

Mahindra Tractor: महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में बंपर उछाल, एक्सपोर्ट ने भी बनाया रिकॉर्ड

जून 2025 में महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े भारतीय कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करते हैं. अच्छी बारिश, सरकारी योजनाएं और बेहतर उत्पादन ने किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, जिसका असर ट्रैक्टर की मांग में दिख रहा है. आने वाले महीनों में भी इसी तरह की ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है.

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़ोतरीमहिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़ोतरी
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 01, 2025,
  • Updated Jul 01, 2025, 4:58 PM IST

भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2025 में ट्रैक्टर बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. घरेलू बाजार में बिक्री में जहां 13% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई, वहीं निर्यात ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. रबी की फसल से होने वाली अच्छी आय, समय पर मानसून का आगमन और सरकारी योजनाओं का असर अब ट्रैक्टर बाजार में साफ दिखाई देने लगा है. इस लेख में महिंद्रा की जून बिक्री रिपोर्ट, बढ़ती मांग के पीछे के कारण और आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानिए.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस (FEB), जो महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है, जून 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस महीने कंपनी ने भारत में कुल 51,769 ट्रैक्टर बेचे, जो जून 2024 में बेचे गए 45,888 यूनिट्स की तुलना में 13% ज्यादा है. महिंद्रा ने बताया कि घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 13% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने कहा कि यह ग्रोथ मुख्य रूप से रबी फसल की कटाई से आए कैश फ्लो और देशभर में अच्छी बारिश की शुरुआत की वजह से संभव हो सकी है. इससे किसानों को खेत की तैयारी के लिए पर्याप्त सहायता मिली है, जिससे खरीफ सीजन की अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है.

कुल बिक्री और निर्यात में भी बढ़ोतरी

जून 2025 में महिंद्रा ने घरेलू और निर्यात मिलाकर कुल 53,392 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 47,319 था. इसका मतलब है कि कुल बिक्री में भी 13% की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, निर्यात की बात करें तो इस साल जून में महिंद्रा ने 1,623 ट्रैक्टर विदेशी बाजारों में बेचे, जो जून 2024 में बेचे गए 1,431 ट्रैक्टरों से 13% ज्यादा है.

पिछले साल की तुलना में 13% की वृद्धि

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा “हमने जून 2025 में घरेलू बाजार में 51,769 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 13% की वृद्धि है. इस महीने ट्रैक्टर उद्योग की ग्रोथ अच्छी रही, जिसका मुख्य कारण रबी फसलों से अच्छी आमदनी और देशभर में मानसून का समय पर आना रहा है. इसके अलावा, सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं, जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग और बढ़ने की संभावना है.”

अब तक की सालाना बिक्री पर नजर

बिक्री प्रकारजून 2025 (F26)जून 2024 (F25)% बदलाव
घरेलू बिक्री1,29,199 यूनिट्स1,16,930 यूनिट्स+10%
निर्यात4,890 यूनिट्स4,537 यूनिट्स+8%
कुल बिक्री1,34,089 यूनिट्स1,21,467 यूनिट्स+10%

महिंद्रा का बिज़नेस सिर्फ ट्रैक्टरों तक सीमित नहीं है. यह समूह फार्म इक्विपमेंट, यूटिलिटी व्हीकल्स, IT, फाइनेंशियल सर्विसेज, रिन्यूएबल एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है.

MORE NEWS

Read more!