उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 4 से 6 जुलाई तक राजधानी लखनऊ में आम महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का आयोजन 4 से 6 जुलाई, 2025 तक अवध शिल्पग्राम, अमर शहीद पथ, लखनऊ में भव्य स्तर पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का शुभारंभ 4 जुलाई को करेंगे. उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को तकनीकी सत्र एवं कार्यशालाएं होंगी, जबकि 6 जुलाई को समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सिंह ने बताया कि यूपी आम उत्पादन में देश में अग्रणी है. वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश में 3.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में आम की बागवानी की गई तथा 61.46 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ, जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 27 प्रतिशत है. बता दें कि सहारनपुर, मेरठ, बाराबंकी, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ जैसे जनपद प्रमुख आम उत्पादक हैं.
इस संबंध में उद्यान मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रदेश से 40.31 मीट्रिक टन आम का अन्य देशों को निर्यात किया गया, जबकि वर्ष 2025 में अब तक 13.5 मीट्रिक टन आम का निर्यात किया जा चुका है. आम महोत्सव के माध्यम से प्रदेश सरकार आम के उत्पादन, विपणन और निर्यात को नई दिशा देना चाहती है.
उन्होंने बताया कि महोत्सव में 600 से अधिक आम की किस्में, आम पकवान प्रतियोगिता, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण व कार्यशालाएं तथा सांस्कृतिक संध्या के रूप में कवि कुमार विश्वास का विशेष कार्यक्रम शामिल रहेगा. वहीं मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों के बागवान, निर्यातक व विभागीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आम उत्तर प्रदेश की पहचान हैं और इन क्षेत्रों में हो रहे नवाचार व निवेश प्रदेश के किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में सार्थक प्रयास हैं. प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में बैठक के बाद निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश के निर्यातक, आम उत्पादक, बागवान, वैज्ञानिक और आम प्रेमी के विचारो को किसानों के बीच साझा किया जाएगा. ताकि प्रदेश के किसान अपनी फसलों में नवाचार कर कम लागत में निर्यातयुक्त फसल पैदा कर सके.
दिनेश प्रताप सिंह का कहना हैं कि यह महोत्सव न केवल हमारे राज्य के समस्त किसानों, स्टार्टअप्स एवं उद्यमियों को एक सम्मानजनक मंच प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें सरकार द्वारा अनुसंधान, बागवानी, प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं से भी जोड़ेगा.
ये भी पढे़ं-
UP Weather: हमीरपुर-झांसी समेत 25 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट
दाल, तिलहन, मक्का उगाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, लागत सहायता योजना का मिलेगा लाभ
Artificial Rain In Delhi: कैसे होती है कृत्रिम बारिश, क्या दिल्ली इसके लिए है तैयार?