मसाले से लेकर औषधि तक: हल्दी की खेती में छिपा है मुनाफे का खजाना

मसाले से लेकर औषधि तक: हल्दी की खेती में छिपा है मुनाफे का खजाना

हल्दी की खेती अब किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल बन चुकी है. जानिए इसकी उन्नत किस्में, बुवाई का सही समय, उर्वरक प्रबंधन और खेती की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में.

हल्दी की खेती कर कमा सकते हैं लाखों का मुनाफाहल्दी की खेती कर कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 14, 2025,
  • Updated Oct 14, 2025, 7:10 AM IST

हल्दी एक महत्वपूर्ण मसाले वाली फसल है, जिसका उपयोग भारतीय रसोई में मसाले के रूप में तो होता ही है, साथ ही इसे औषधि, रंग, ब्युटि प्रॉडक्ट और धार्मिक चीजों में भी प्रयोग किया जाता है. भारत हल्दी की खेती और निर्यात में विश्व में पहले स्थान पर है. यह फसल गुणों से भरपूर होती है और इसे कम लागत में आसानी से उगाया जा सकता है, जिससे यह किसानों के लिए आमदनी का अच्छा साधन बन सकती है.

हल्दी की खेती कहां होती है?

भारत के विभिन्न राज्यों में हल्दी की खेती की जाती है. प्रमुख रूप से यह फसल आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल में उगाई जाती है.

हल्दी की उन्नत किस्में

किसानों को अपनी जलवायु और ज़मीन के अनुसार हल्दी की किस्म का चुनाव करना चाहिए. हल्दी की कुछ प्रमुख किस्में हैं:

  • पूना
  • सोनिया
  • गौतम
  • रशिम
  • सुरोमा
  • रोमा
  • कृष्णा
  • गुन्टूर
  • मेघा
  • हल्दा-1
  • सुकर्ण
  • सुगंधन
  • सी.ओ.1

इनमें से किसी भी किस्म की थोड़़ी सी मात्रा से आगे के वर्षों के लिए बीज तैयार किया जा सकता है.

बुवाई का सही समय

हल्दी की बुवाई का सबसे अच्छा समय 15 मई से 15 जून के बीच होता है. बुवाई का समय जलवायु, किस्म और सिंचाई की सुविधा पर निर्भर करता है.

बुवाई की विधि और पौधों के बीच दूरी

हल्दी की बुवाई के लिए स्वस्थ और सुविकसित गांठों वाले कंदों का उपयोग करना चाहिए. आमतौर पर बुवाई मेड़ बनाकर की जाती है.

अच्छी पैदावार के लिए:

  • मेड़ और कूंड़ के बीच की दूरी: 45-60 सेमी
  • कतारों और पौधों के बीच की दूरी: 25 सेमी रखनी चाहिए.

बीज उपचार और अनुकूल जलवायु

कंदों को लगाने से पहले 0.3% डाइथेन एम-45 (Dithane M-45) के घोल से उपचारित करना चाहिए, जिससे कंद सड़न की बीमारी से बचा जा सके. हल्दी गर्म जलवायु की फसल है. यह समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर ऊंचाई तक के स्थानों पर भी सफलतापूर्वक उगाई जा सकती है. यदि तापमान 20°C से कम हो जाए, तो पौधों की वृद्धि पर असर पड़ता है.

भूमि का चयन और तैयारी

हल्दी के लिए बलुई दोमट या मटियार दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. मिट्टी में जल निकास की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. थोड़ी अम्लीय मिट्टी में भी हल्दी की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है. हल्दी की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से तैयार करना आवश्यक है. जमीन को 2-3 बार हल या कल्टीवेटर से जोतकर भुरभुरी बनाना चाहिए, क्योंकि यह एक भूमिगत फसल है.

खाद और उर्वरक प्रबंधन

जैविक खाद: खेत की तैयारी के समय गोबर की खाद या कम्पोस्ट 40 टन प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाएं.

रासायनिक उर्वरक:

  • नत्रजन (Nitrogen): 60 किलो/हेक्टेयर
  • फॉस्फोरस: 50 किलो/हेक्टेयर
  • पोटाश: 120 किलो/हेक्टेयर
  • नत्रजन की आधी मात्रा बुवाई के 40 दिन बाद तथा बाकी आधी मात्रा 90 दिन बाद खेत में डालनी चाहिए.

हल्दी की खेती एक लाभकारी व्यवसाय है जिसे कम लागत में अपनाया जा सकता है. उचित देखरेख, सही किस्म और सही समय पर बुवाई करके किसान अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. घरेलू और वैश्विक बाजारों में हल्दी की मांग को देखते हुए यह फसल किसानों के लिए आमदनी का एक स्थायी और लाभदायक साधन बन सकती है.

ये भी पढ़ें:

मसाले का राजा ‘धनिया’, जानें कैसे करें खेती और इसके औषधीय गुण
दलहन मिशन: दालों में आत्मनिर्भरता का सपना होगा साकार, जब काम करेगा 'पंच-मंत्र' प्लान

MORE NEWS

Read more!