कपड़ा, रस्सी ही नहीं, शराब बनाने में भी होता है इस पौधे का इस्तेमाल, इसकी खेती से बढ़ा सकते हैं कमाई

कपड़ा, रस्सी ही नहीं, शराब बनाने में भी होता है इस पौधे का इस्तेमाल, इसकी खेती से बढ़ा सकते हैं कमाई

सिसल का पौधा न केवल अपने रेशों के लिए जाना जाता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. इसे उगाने के दौरान कम पानी की जरूरत होती है, और इसकी खेती में अधिक कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं होती है. जिस वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल पौधा है.

सिसल के पत्तों का इस्तेमालसिसल के पत्तों का इस्तेमाल
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 03, 2025,
  • Updated Apr 03, 2025, 2:17 PM IST

देश में कपास और जूट से बने उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है. कपास और जूट से बने अलग-अलग उत्पादों की मांग भी लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण इनकी खेती करने वाले किसानों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. इतना ही नहीं इन उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण बाजार में नकली उत्पादों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में कपास और जूट के उत्पादों पर बढ़ती निर्भरता को देखते हुए नई फसल की मांग बढ़ रही है. इसी में शामिल है सीसल का पौधा. आपको बता दें कि सीसल के पत्तों का इस्तेमाल अब कपड़े, रस्सी, जूते, बैग आदि बनाने में किया जा रहा है. किसान अब कपास और जूट की जगह सीसल के पत्तों से बने इन उत्पादों को बेचकर बाजार में अच्छी कीमत कमा रहे हैं.

सीसल के रेशों का इस्तेमाल जूट की तरह पारंपरिक रूप से रस्सियां और सुतली बनाने में किया जा रहा है. इन रेशों की ताकत और खिंचाव जूट के जितनी होती है जो उन्हें मजबूत और टिकाऊ बनाता है, जिससे इन रस्सियों का इस्तेमाल अलग-अलग चीजों में किया जाता है. 

इन चीजों में होता है इसका इस्तेमाल

  • सीसल के रेशों का इस्तेमाल कागज और कपड़े बनाने में भी किया जाता है. जिसकी वजह से कॉटन फाइबर पर निर्भरता कम हो गई है. इतना ही नहीं, यह कॉटन से सस्ता भी है. इस फाइबर का इस्तेमाल पारंपरिक तौर पर कागज बनाने वाली कंपनियों में किया जाता है, क्योंकि यह प्राकृतिक और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है.
  • सीसल के रेशे से जूते, टोपी और बैग भी बनाए जाते हैं. इन उत्पादों की मजबूती और लंबे समय तक चलने के कारण इनका उपयोग फैशन और आसान उत्पादों में बढ़ रहा है.
  • सीसल के रेशे का उपयोग कालीन बनाने में भी होता है. इसके अलावा, इसे जियोटेक्सटाइल उत्पादों में भी इस्तेमाल किया जाता है, जो भूमि की रक्षा और कृषि में मदद करते हैं.
  • सीसल का रेशा मिक्स फाइबरग्लास, रबर और कंक्रीट उत्पादों के लिए फाइबर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह उत्पादों की मजबूती और शेल्फ लाइफ को बढ़ाता है.
  • सीसल के पौधे से मेज़कल भी बनाया जाता है, यह एक प्रकार का अल्कोहलिक ड्रिंक है. इसे फरमेंट करके तैयार किया जाता है और यह मेक्सिको की एक प्रसिद्ध शराब है.

ये भी पढ़ें: Summer Management: क्या होता है भैंस के शरीर में गर्मी बढ़ने से और बचाने को क्या करें उपाय, पढ़ें डिटेल  

इको फ्रेंडली है ये पौधा

सीसल का पौधा न केवल अपने उपयोगी रेशों के लिए जाना जाता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. इसे उगाने के दौरान कम पानी की जरूरत होती है, और इसकी खेती में अधिक कीटनाशकों की भी जरूरत नहीं होती है. जिस वजह से यह पर्यावरण के अनुकूल पौधा है.

ये भी पढ़ें: अब खेती के लिए नहीं पड़ेगी खाद और मिट्टी की जरूरत, सिर्फ ये तकनीक ही काफी

कई उद्योगों में सीसल का उपयोग

सीसल अलग-अलग उपयोग वाला पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई उद्योगों में किया जाता है. इसका रेशा न केवल मजबूत और टिकाऊ होता है, बल्कि इसका उपयोग कागज, कपड़ा, रस्सी, बैग, जूते और अन्य उत्पाद बनाने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा, सिसल का उपयोग पारंपरिक शराब मेज़कल के उत्पादन में भी किया जाता है. इसके पर्यावरणीय लाभों के कारण भविष्य में यह और भी महत्वपूर्ण हो सकता है.

MORE NEWS

Read more!