Cotton Production: कपास उत्‍पादन में आ सकता है बड़ा उछाल, CICR ने अनुमान में किया बदलाव

Cotton Production: कपास उत्‍पादन में आ सकता है बड़ा उछाल, CICR ने अनुमान में किया बदलाव

इस साल सितंबर तक चालू मार्केटिंग सीजन के लिए कपास का उत्‍पादन 320 लाख गांठ रहने का अनुमान है. एक गांठ का वजन 170 किलाेग्राम होता है. शुरुआत में कपास का अनुमानित उत्‍पादन 299.36 से 304 लाख गांठ रहने का अनुमान था.

Cotton ProductionCotton Production
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 12:55 PM IST

चालू मार्केटिंग सीजन 2024-25 में कपास के अनुमानित उत्‍पादन में बढ़ोतरी की संभावना है. इसी के साथ कुल कपास उत्‍पादन का अनुमान एक बार फिर संशोधि‍त किया गया है, क्‍योंकि देश के मध्‍य और दक्षिणी हिस्‍सों के प्रमुख कपास उत्‍पादक क्षेत्रों में शुरुआती अनुमान में उत्‍पादन में बढ़ोतरी का अनुमान है. आईसीएआर- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉटन रिसर्च (सीआईसीआर)- नागपुर के मुताबिक, इस साल सितंबर तक चालू मार्केटिंग सीजन के लिए कपास का उत्‍पादन 320 लाख गांठ रहने का अनुमान है. एक गांठ का वजन 170 किलाेग्राम होता है.

शुरुआत में कपास का अनुमानित उत्‍पादन 299.36 से 304 लाख गांठ रहने का अनुमान था. मार्केटिंग सीजन 2023-24 में कपास का 325.22 लाख गांठ उत्पादन हुआ था. बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईसीआर के निदेशक वाई जी प्रसाद ने कहा कि एक बार पहले भी उत्‍पादन का अनुमान 5 लाख गांठ तक संशोधित किया गया है. मध्य और दक्षिणी राज्यों में अच्छी पैदावार के कारण के अनुमान में बढ़ोतरी होगी.

तीन राज्‍यों के कई जिलों में बढ़ेगी पैदावार

प्रसाद ने उम्मीद जताई है कि उत्‍पादन लगभग 320 लाख गांठ का आंकड़ा छू सकता है. उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक के कई जिलों में अच्‍छी पैदावार के कारण उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है. प्रसाद ने कहा कि पिछले सीजन के मुकाबले इस बार बारिश का डिस्‍ट्रीब्‍यून अच्छी रहा. साथ ही पिंक बॉलवर्म (गुलाबी सुंडी) का प्रकोप कम रहा और किसानों ने फसल की देखभाल भी कुशलता से की, जिसके कारण अधिक पैदावार की स्थि‍ति बन रही है.

ये भी पढ़ें - किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भाव

COCPC के मुताबिक उत्‍पादन होगा कम

प्रसाद ने कहा कि किसानों ने फसल की कटाई भी जल्‍दी कि जिससे गुलाबी सुंडी का प्रकोप कम किया जा सका. उत्‍पादन बेहतर होने की स्थिति तब है, जब महाराष्‍ट्र और गुजरात में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. कपास उत्पादन और खपत समिति (सीओसीपीसी) के मुताबिक, अक्‍टूबर से शुरू होने वाले चालू सीजन 2024-25 के दौरान सितंबर तक कपास का उत्‍पादन 299.26 लाख गांठ रहने का अनुमान है.

CAI ने भी अनुमान में किया सुधार

पिछले सीजन में यह अनुमान 325.22 लाख गांठ रहने का का था. यानी इस बार उत्‍पादन कम होने की आशंका जताई गई. वहीं, कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने कुछ समय पहले तेलंगाना में उम्मीद से ज्‍यादा उत्‍पादन के कारण कपास के उत्‍पादन में 2 लाख गांठ का संशोधन कर इसे 302.25 लाख से बढ़ाकर 304.25 लाख गांठ कर दिया. सीएआई ने चालू मार्केटिंग सीजन के लिए खपत में दो लाख गांठ की बढ़ोतरी का अंदेशा जताया है.

MORE NEWS

Read more!