किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भाव

किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भाव

देशभर में इस बार प्‍याज की फसल पैदावार बंपर हुई है. वहीं, रबी सीजन में प्याज की खेती का दायरा भी बढ़ा है. जिसके चलते मंडियों में प्‍याज की आवक तेज है और अब किसान 3 से 4 रुपये किलों भी प्‍याज बेचने को मजबूर हैं. जानिए अन्‍य मंडियों का भाव

Advertisement
किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भावप्याज का मंडी भाव

देश की कई थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें कम बनी हुई हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्‍योंकि तमाम मंडियों में प्‍याज की बंपर आवक बनी हुई है. खासकर महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश में किसान उपज सस्‍ते में बेचने को मजबूर हैं. महाराष्‍ट्र की कुछ मंडियों में किसानों को 3-4 रुपये प्रति किलो यानी 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से उपज बेचनी पड़ रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अगर आवक और बढ़ती है तो दाम तेजी से गिरेंगे. जहां तक संभव है, आवक तेज होगी ही होगी, क्‍योंकि किसानों के पास लेट रबी सीजन वाली उपज है. इसमें जल्‍दी सड़न लगने की संभावना रहती है, जिस कारण से भंडारण संभव नहीं है. जानिए मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और देश की कई मंडियाें का भाव…

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव 

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
छत्रपति संभाजी नगर 700 2300 1500
पुणे (खड़की) 1400 2200 1800
भुसावल 1800 2200 2000
जुन्‍नार 1000 3010 2000
पुणे 1400 2500 2050
राहाता 350 2600 1900
पुणे (पिंपरी) 2300 2900 2600
सतारा 1000 2500 1750
मोशी 600 2000 1300
मंगल वेधा (शोलापुर) 300 3000 2400

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
पिपरिया(3 फरवरी) 1400 2800 2000
सनावद (3 फरवरी) 1800 2000 1900
लश्‍कर (ग्‍वालियर) 1500 1500 1500
खंडवा 1000 1800 1800
देवरी (सागर) 900 1100 1100

देश की अन्‍य मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
सूरतगढ़, राजस्‍थान 1400 1600 1500
अवागढ़, यूपी 1500 2000 1800
शादाबाद, यूपी 3100 3200 3150
कैराना, यूपी 1100 1200 1150
सिलीगुड़ी, बंगाल 2500 2700 2600
बारासात, बंंगाल 3000 3000 3000
बड़वाला, हरियाणा 2000 2200 2100
तरावड़ी, हरियाणा 1800 2500 2200
कांगड़ा 3000 3300 3200
एर्नाकुलम, केरल 4000 6000 5000
POST A COMMENT