एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी में नई फसल की सप्लाई से पूरे शहर में लगा जाम, व्यापारियों को बंद करना पड़ा मार्केट

एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी में नई फसल की सप्लाई से पूरे शहर में लगा जाम, व्यापारियों को बंद करना पड़ा मार्केट

मिर्च की अधिक आवक की वजह से शहर वासियों को भी गुंटूर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक, गुंटूर - सत्तेनापल्ली रोड पर गंभीर यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन, बाजार अधिकारियों ने हर बुधवार को यार्ड बंद करने का फैसला किया है. 

गुंटूर मिर्च मंडी में नई फसल की बंपर सप्लाई. (सांकेतिक फोटो)गुंटूर मिर्च मंडी में नई फसल की बंपर सप्लाई. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 25, 2024,
  • Updated Feb 25, 2024, 6:36 PM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्थिति एशिया के सबसे बड़े मिर्च मंडी में नई फसल की आवक शुरू होने से आयायात व्यवस्था चरमरा गई है. कहा जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से रोज 1.3 लाख से 1.5 लाख बोरी मिर्च मार्केट में आ रहीहै. इससे पूरे शहर में यहां- वहां जाम लगा हुआ है. यह किसानों और विक्रेताओं दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. वहीं, अभ तक मार्केट के यार्ड में तीन लाख से अधिक बैग मिर्च स्टॉक किया गया है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्च की अधिक आवक की वजह से शहर वासियों को भी गुंटूर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक, गुंटूर - सत्तेनापल्ली रोड पर गंभीर यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन, बाजार अधिकारियों ने हर बुधवार को यार्ड बंद करने का फैसला किया है. मिर्च यार्ड के अध्यक्ष निम्मकायला राजनारायण ने कहा कि बुधवार को बाजार बंद करने से हमें मिर्च का स्टॉक खत्म करने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह केवल बेचने का दिन है.

ये भी पढ़ें- Maize Feed: पोल्ट्री एक्सपर्ट बोले- विकसित भारत-2047 की राह में रोड़ा बनेगा मक्का, जानें वजह 

मार्केट में बढ़ गई मिर्च की आवक

उन्होंने कहा कि निर्यात कम था क्योंकि कर्नाटक और तेलंगाना में मिर्च की फसल का मौसम उम्मीद से पहले समाप्त हो गया है. इसलिए कई किसान गुंटूर यार्ड में अपनी उपज बेचना पसंद करते हैं. नतीजतन, आमतौर पर मार्च में शुरू होने वाला मिर्च का मौसम दिसंबर में शुरू हो गया है. मिर्च बैग की आवक तेजी से बढ़ी है और पिछले सप्ताह के दौरान औसतन लगभग 1 लाख से 1.5 लाख बैग लाए जा रहे थे.

तीन लाख से अधिक बैग मिर्च स्टॉक

निम्मकायला राजनारायण ने कहा कि किसानों और विक्रेताओं दोनों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यार्ड में तीन लाख से अधिक बैग मिर्च का स्टॉक किया गया है. इसलिए हमने बुधवार को मिर्च की आवक की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. हालांकि, बिक्री का कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे हमें अगले दिन मिर्च की थैलियों के लिए अधिक जगह उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

फिलहाल, यार्ड के अधिकारियों ने मार्च के अंत तक बुधवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है. इस बीच ठंड की सभी किस्मों के दाम स्थिर रहे. यार्ड अधिकारियों के मुताबिक मार्च में कीमतें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें-  बैंगलुरु में अभी से दोगुनी हुई पानी की कीमत, कई राज्यों में गिर रहा भूजल स्तर, गर्मियों में मुसीबत बनेगा जलसंकट

मार्केट का ताजा रेट

  • तेजा एस17 का रेट 18,000 रुपये से 20,500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • 334 सन्नम का रेट 16,000 रुपये से 19,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बयादागी 5531/668 का रेट 13,000 रुपये से 15,500 रुपये  प्रति क्विंटल.
  • वैरायटी 341 का रेट 15,000 से 20,000 रुपये  प्रति क्विंटल.
  • देवानुरु डीलक्स का रेट 15,000 रुपये से 18,000 रुपये  प्रति क्विंटल.
  • कवच का रेट 14,000 से 16,000 रुपये  प्रति क्विंटल.

 

MORE NEWS

Read more!