महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में वापसी की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. हदगाँव तहसील के नेवरी और तमसा इलाकों में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर पानी भर गया और खेत डूब गए.
हदगाँव तहसील के नदी-नाले उफान पर हैं. पुलों पर से पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर पुल पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं.
बारिश के कारण खेतों में रखी कटी हुई सोयाबीन और कपास की फसलें पूरी तरह खराब हो गईं. वहीं रबी की फसलों की बुवाई भी रुक गई है. किसानों की सालभर की मेहनत एक ही बारिश में मिट्टी में मिल गई.
लगातार बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है. लोगों का घर का सामान और अनाज भीगकर खराब हो गया है. बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी और राहत राशि बहुत कम है. कई किसानों के खातों में अभी तक कोई सहायता नहीं पहुंची. किसान सरकार से तुरंत मदद और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.