जालना में भीषण आग: 100 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक, 35 किसान बर्बाद

फसलें

जालना में भीषण आग: 100 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक, 35 किसान बर्बाद

  • 1/6

जालना जिले के घनसावंगी तहसील के शेवता गांव में एक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि करीब 100 एकड़ गन्ना पूरी तरह जलकर राख हो गया.
 

  • 2/6

इस आग में लगभग 35 किसानों की पूरी फसल नष्ट हो गई. इससे उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. किसान बहुत परेशान हैं क्योंकि फसल कटाई के करीब थी.
 

  • 3/6

शेवता गांव के गट नंबर 35, 36, 184 और 185 में अचानक आग भड़क उठी. तेज हवा के कारण आग जल्दी फैल गई और पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया.

  • 4/6

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के किसान मौके पर पहुँचे और अग्निशमन दल को खबर दी. अग्निशमन टीम ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फसल बचाना मुश्किल हो गया.

  • 5/6

सौभाग्य से इस आग में किसी को चोट नहीं आई. लेकिन फसल जलने के कारण किसान गहरे आर्थिक संकट में फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि फसल पर काफी खर्च किया था.

  • 6/6

आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं चला. कुछ किसानों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या चिंगारी हो सकती है. किसान प्रशासन से तुरंत पंचनामा कर राहत देने की मांग कर रहे हैं. (गौरव साली का इनपुट)