ग्रोवर्स फ्लावर काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से नई दिल्ली के NSIC एक्जीविशन कॉम्प्लेक्स, ओखला में इंटरनेशनल फ्लोरिकल्चर एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 3 दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसमें लोग फूलों से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और यहां देश विदेश से आये फूलों को खरीद सकते हैं.
6 से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में फूलों के खेती करने वाले किसानों के लिए कई सत्र आयोजित किए जाएंगे. जहां पहुंचकर वह कई जानकरियां जुटा सकते हैं. वहीं यहां फूलों के शौकीन लोग लाकर फूलों कि खरीदारी कर सकते हैं. यहां आकर लोग फूलों का लुफ्त और उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस एक्जीविशन में अलग-अलग तरीके के गुलाब के फूल और घर के बालकनी में लगाने वाले पौधे देखने को मिलेंगे. यहां बहुत सारे रंगों का गुलाब भी देखने को मिलेंगे. यहां पर आकर आप फूल बेचने वाले होलसेलर, इवेंट मैनेजर, फूलों से जुड़े एक्सप्रट, और बाहर से आए विशेषज्ञों से भी इससे जुड़ी बाते कर सकते हैं.
इंटरनेशनल एक्जीबिशन फ्लोरिकल्चर में फूलों की डिजाइनिंग, नर्सरी की जानकारी, ग्रीन हाउस की जानकारी और फूलों से जुड़ी प्रोजेक्ट और टेक्नोलॉजी के बारे में भी जान सकते हैं. जो किसान या लोग गार्डनिंग के शौकीन हैं, वो वहां जाकर इस एक्जीबिशन का लुत्फ उठा सकते हैं.
इस आयोजन को संचालित करने में फूलों से संबंधित कंपनियों ने भी सहायक भूमिका निभाई है. इसमें ग्रोवर्स फ्लावर काउंसिल ऑफ इंडिया, वर्ल्ड फ्लावर काउंसिल, एपिडा, फ्लोरिकल्चर टुडे, द फ्लोरिकल्चर सोसाइटी नोएडा जैसी संबंधित संस्थाएं शामिल हैं.
इस एक्जीविशन में जाने के लिए लोगों को बुकिंग करना पडेगा. जिसके लिए आयोजकों ने मोबाइल नंबर भी दिए हैं. जिस पर कॉल करके आप अपना बुकिंग करवा सकते हैं. इसमें जाने का समय 6-7 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का है तो वहीं 8 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का है.