Wheat Procurement: हरियाणा में MSP पर गेहूं की खरीद ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, क‍िसानों को बंपर मुनाफा

Wheat Procurement: हरियाणा में MSP पर गेहूं की खरीद ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, क‍िसानों को बंपर मुनाफा

हरियाणा में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद जारी है. इस बीच सरकार ने खरीद से जुड़े आंकड़े जारी किए है. बताया गया कि इस साल खरीद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले चार सालों में सबसे ज्‍यादा गेहूं खरीदा गया है और खरीद प्रक्रिया अभी चल रही है. सरकारी एजेंसि‍याें ने अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है, जो पिछले साल की खरीद से काफी ज्‍यादा है.

Haryana Wheat ProcurementHaryana Wheat Procurement
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 16, 2025,
  • Updated May 16, 2025, 10:32 AM IST

हरियाणा में इस साल शुरू हुई एमएसपी पर सरकारी गेहूंं खरीदी को लेकर सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए है. सरकार ने बताया कि राज्य में रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान 1 अप्रैल से 14 मई तक सरकारी खाद्य एजेंस‍ियों ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है. इसमें से 72.90 लाख मीट्रिक टन केंद्रीय पूल के तहत और राज्‍य के कोटे से 2.05 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा. यह गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए खरीदा गया है. जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 73.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है जो कि कुल उठान का 97.40 प्रतिशत है. 2024-2025 में  71,46,168 टन की खरीद हुई थी, हर‍ियाणा अपने लक्ष्य से पीछे रहा था. इस साल उसने 75 लाख मीट्र‍िक टन खरीद का टारगेट पूरा कर ल‍िया है.

4.68 लाख किसानों से खरीदा गया गेहूं

 गेहूं खरीद से जुड़ी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में चार खरीद संस्थाएं- खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम ने गेहूं खरीद का काम कर रही हैं. राज्य सरकार अब तक 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद चुकी है और 16462.70 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्‍यम से सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है.

पिछले 4 साल में इस बार सबसे ज्‍यादा खरीद 

हरियाणा में वर्ष 2022- 23 में कुल 41.85 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2023-24 में 63.17 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2024-25 में 71.50 लाख मीट्रिक टन और वर्ष 2025-26 में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्‍यादा है. इसके अलावा पिछले साल 4,56,606 किसानों से गेहूं की खरीद की गई थी, इस बार 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है. सरकार चालू मार्केटिंग सीजन में किसानों काे प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 2425 रुपये न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दे रही है.

सरसों खरीद का ऐसा रहा हाल

प्रवक्‍ता ने बताया कि रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा में 15 मार्च से 1 मई तक सरसों की खरीद प्रक्रिया चली. राज्य की दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने सरसों खरीदने का काम किया. 14 मई तक राज्य में खरीद संस्थाओं ने 7.74 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया. राज्य सरकार अब तक 2,59,400 किसानों से सरसों खरीद चुकी है और उन्‍हें 4312.52 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में डीबीटी के जरि‍ए सीधे भेजी जा चुकी है. पिछले साल 11.04 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी.

MORE NEWS

Read more!