
गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राज्य के कई जिलों में खड़ी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को कहा कि सरकार किसानों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और जल्द ही राहत एवं सहायता पैकेज की घोषणा की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीते दिनों राज्य के कई हिस्सों में हुई अप्रत्याशित बारिश से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा के समय किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. मंत्रियों ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है ताकि किसानों की स्थिति को समझा जा सके.”
भूपेंद्र पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “प्रशासन ने तेजी से फसल क्षति का सर्वे और समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैं स्वयं इस संबंध में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं.” उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही ऐसा राहत पैकेज घोषित करेगी, जिससे किसानों को अपने नुकसान की भरपाई में मदद मिल सके.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष राज्य में दो दशकों में पहली बार इतनी बेमौसम बारिश देखने को मिली है, जिसने खड़ी फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और राहत कार्यों में कोई लापरवाही न हो.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में नुकसान के त्वरित आकलन का आदेश दे दिया है, ताकि सहायता राशि जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचाई जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा, “इस कठिन परिस्थिति में, जब किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, सरकार संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.”
राज्य सरकार के अनुसार, मौसम की अनियमितता और अचानक हुई बारिश ने न सिर्फ धान और कपास जैसी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि सब्जियों और बागवानी उत्पादों पर भी बुरा असर पड़ा है. गुजरात सरकार ने कहा है कि राहत पैकेज को इस तरह तैयार किया जाएगा कि हर प्रभावित किसान को न्याय मिले और नुकसान की भरपाई निष्पक्ष रूप से हो. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक टीम जल्द रिपोर्ट सौंपेगी और राहत राशि के वितरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी. (एएनआई)