
राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद की तारीख निर्धारित कर दी है. इसके साथ ही गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख का भी ऐलान हो गया है. राजस्थान सरकार की ओर से जारी एक सूचना के मुताबिक, प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होकर 30 जून, 2026 तक चलेगी. किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी तारीख 1 फरवरी से शुरू होकर 25 जून तक है.
राजस्थान सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया है, किसानों से गेहूं खरीद का काम भारतीय खाद्य निगम, राजफेड, तिलम संघ, नेफेड और एनसीसीएफ के साथ इस साल से राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से भी किया जाएगा. इस बार गेहूं खरीद के काम में निगम का नाम जुड़ने से किसानों में खुशी की लहर है. इस बार किसानों को गेहूं बिक्री के लिए अधिक विकल्प मिलने जा रहे हैं.
सरकार ने कहा है कि किसान पंजीकरण प्रक्रिया, केंद्रों की सूची और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसी भी समस्या या जानकारी के लिए किसान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14435 पर संपर्क कर सकते हैं. किसानों को खरीद से जुड़ी सूचनाएं एसएमएस के जरिये से भी दी जाएंगी.
राजस्थान सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 2585 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. किसान गेहूं बिक्री के लिए खुद या ई-मित्र के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसान गेहूं बिक्री का रजिस्ट्रेशन नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in पर करा सकते हैं. इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
बिक्री के बाद गेहूं का पैसा किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होगा. इसलिए किसानों को अपना बैंक खाता अपडेटेड आधार से लिंक कराना जरूरी है. सरकार ने कहा है कि किसान रजिस्ट्रेशन और बिक्री से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. किसानों को 10 से शाम 5 बजे तक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा किसानों को एसएमएस के जरिये उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जानकारी दी जाएगी.