EU से सेब आयात को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, MIP 80 रुपये और ड्यूटी घटकर 20 परसेंट

EU से सेब आयात को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, MIP 80 रुपये और ड्यूटी घटकर 20 परसेंट

यूरोपीय संघ से सेब आयात पर भारत सरकार ने MIP 80 रुपये प्रति किलो और 20 परसेंट ड्यूटी तय की है. 50,000 टन के कोटे के साथ सरकार का दावा है कि इससे घरेलू सेब किसानों की आय सुरक्षित रहेगी और बाजार में स्थिरता बनी रहेगी.

कश्‍मीर के सेब के किसानों को बड़ी राहत कश्‍मीर के सेब के किसानों को बड़ी राहत
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 29, 2026,
  • Updated Jan 29, 2026, 11:50 AM IST

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के देशों से सेब का आयात 80 प्रति किलोग्राम के न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) पर करने की अनुमति देगी. साथ ही 20 प्रतिशत ड्यूटी भी लगेगी (जो अभी 50 प्रतिशत है). इसके अलावा, अधिकतम 50,000 टन की सीमा भी होगी, जिसे 10 सालों में बढ़ाकर 1,00,000 टन कर दिया जाएगा. सरकार ने कहा कि ये सभी सुरक्षा उपाय घरेलू सेब किसानों की रक्षा करेंगे.

2024 में भारत का सेब आयात लगभग 5 लाख टन (lt) था, जिसके बाद ईरान 133,447 टन (हिस्सा 25.7 प्रतिशत), तुर्की 116,680 टन (22.5 प्रतिशत), अफगानिस्तान 42,716 टन (8.2 प्रतिशत) था, जबकि सभी यूरोपीय संघ देशों से कुल आयात 56,717 टन (11.3 प्रतिशत) था.

किसानों की बढ़ेगी आय

मीडिया के सामने एक प्रेजेंटेशन में, सरकार ने कहा कि यूरोपीय संघ के सेबों पर न्यूनतम प्रभावी लैंडेड लागत (जिस लागत पर सेब भारत आएगा) 96 प्रति किलोग्राम बनी रहेगी, जिससे घरेलू कीमतों में स्थिरता बनाए रखने और किसानों की आय की रक्षा करने में मदद मिलेगी.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, " यूरोप से आयात के लिए लगभग 50,000 टन का कोटा बहुत सावधानीपूर्वक दी गई है. उम्मीद है कि ये आयात काफी हद तक मौजूदा आयात की कीमत पर होंगे और कुल सेब आयात में कोई बड़ी वृद्धि किए बिना कुछ मौजूदा स्रोतों की जगह ले सकते हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई यूरोपीय संघ का देश भारतीय सेब आयात करेगा तो उस पर 5-7 सालों में शून्य ड्यूटी लगेगी, जिससे घरेलू किसानों के लिए एक प्रीमियम सेगमेंट खुलेगा.

कोटा आधारित सेब का आयात

एक अधिकारी ने कहा कि इसका मोटे तौर पर मतलब यह है कि भारत ने सेब के लिए कोटा-आधारित बाजार पहुंच दी है. घरेलू सेब किसानों की सुरक्षा के लिए कीमतों की न्यूनतम सीमा और मात्रा की अधिकतम सीमा तय की है, जबकि यूरोपीय बाजार में भारतीय सेब के लिए निर्यात का अवसर भी खोला है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में भारत का ताजे सेब (HS कोड 08081000) का आयात पिछले साल के 5 लाख टन (399.59 मिलियन डॉलर) से 11 प्रतिशत बढ़कर 5.58 लाख टन (449.74 मिलियन डॉलर) हो गया. वित्तीय वर्ष 2025 में यूरोप से सेब का इंपोर्ट 1 परसेंट घटकर 157.58 मिलियन डॉलर हो गया.

हालांकि घरेलू उत्पादन में भी थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, लेकिन भारतीय आबादी बढ़ने और खाने की आदतें हेल्दी खाने की तरफ शिफ्ट होने से इंपोर्टेड सेब की मांग लगातार बढ़ रही है. देश के उत्तर से भारत के दूसरे हिस्सों में घरेलू सेब पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी भी इंपोर्टेड प्रोडक्ट्स की मांग को बढ़ा रही है.

ईरानी सप्लाई सबसे अधिक

मई 2023 में, भारत ने कम कीमत वाले ईरानी सेबों का मुकाबला करने के लिए "सेब के लिए न्यूनतम आयात मूल्य" लागू किया. ये सेब अफगानिस्तान के रास्ते टैरिफ से बचकर भारत में आ रहे थे, जिससे भारत में घरेलू कीमतों पर दबाव पड़ रहा था. इस जवाबी कदम के बावजूद, ईरानी सेब भारत के कीमत के प्रति संवेदनशील उपभोक्ताओं के लिए अभी भी एक सस्ता विकल्प हैं, जैसा कि मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी से पता चलता है. हालांकि, USDA के अनुसार, ईरानी सरकार ने मार्च 2024 में घरेलू सप्लाई कम होने और कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सेब पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी है, जिससे आने वाले महीनों में शिपमेंट धीमा हो सकता है.

MORE NEWS

Read more!