यूपी में बदलते मौसम पर वैज्ञानिक करें किसानों की जरूरतों पर शोध, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जारी किए निर्देश

यूपी में बदलते मौसम पर वैज्ञानिक करें किसानों की जरूरतों पर शोध, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जारी किए निर्देश

UP Farmer News: उन्होंने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि वे वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करते हुए बेहतर जर्मप्लाज्म तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण बीजों के विकास की दिशा में तेजी से कार्य करें. वहीं किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए जिससे मौसम संबंधी सटीक जानकारी तत्काल किसानों के मोबाइल तक पहुंच सके.

खेतों पर दिखे कृषि अनुसंधान का असर- सूर्य प्रताप शाहीखेतों पर दिखे कृषि अनुसंधान का असर- सूर्य प्रताप शाही
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 30, 2026,
  • Updated Jan 30, 2026, 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में जनवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ के आलमबाग में स्थित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उपकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक्रीसेट और समिटि की संस्तुतियों, विशेष रूप से कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान के वर्गीकरण को अलग-अलग करने तथा उनके योग्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान अरहर सहित अन्य दालों की उत्पादकता बढ़ाने, कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विभाग के फार्मों की कार्यप्रणाली और अनुसंधान के विभिन्न विषयों की गहन समीक्षा की गई.

उत्पादकता बढ़ाने के लिए तैयार हो ठोस रणनीति 

कृषि मंत्री शाही ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को बदलते मौसम के मिजाज और किसानों की वास्तविक जरूरतों को केंद्र में रखकर शोध कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शोध कार्यों के लिए आवंटित बजट और संसाधनों का परिणाम धरातल पर दिखना चाहिए ताकि किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके.

कृषि मंत्री शाही ने की उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के कार्यों की समीक्षा

कृषि मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि नई किस्मों के विकास (वैरायटी डेवलपमेंट) के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में कुल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए.

मौसम की सटीक जानकारी किसानों के मोबाइल तक पहुंचे

उन्होंने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि वे वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करते हुए बेहतर जर्मप्लाज्म तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण बीजों के विकास की दिशा में तेजी से कार्य करें. वहीं किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए जिससे मौसम संबंधी सटीक जानकारी तत्काल किसानों के मोबाइल तक पहुंच सके, ताकि प्रतिकूल मौसम से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सके.

किसानों तक साझा किया शोध

बैठक के अंत में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जोर दिया कि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों के परिणामों (आउटकम) की जानकारी शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ किसानों तक भी साझा की जाए। उन्होंने इसके क्रियान्वयन की एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार करने को कहा जिससे लैब में तैयार तकनीक को सुगमता से खेतों तक पहुंचाया जा सके.

इस अवसर पर सचिव कृषि श्री इंद्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष उपकार कैप्टन विकास गुप्ता, निदेशक कृषि डॉ. पंकज त्रिपाठी महानिदेशक उपकार डॉ. संजय सिंह विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

UP: मुजफ्फरनगर की गंगा किसान सहकारी चीनी मिल होगी हाईटेक, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Wheat Procurement: मध्‍य प्रदेश में 7 फरवरी से शुरू होंगे गेहूं खरीदी के रजिस्‍ट्रेशन, कितना MSP-बोनस मिलेगा?

MORE NEWS

Read more!