Dhaan Kharidi: छत्‍तीसगढ़ में सरकार ने 23 लाख टन धान खरीदी, अवैध आवक पर हुआ बड़ा एक्‍शन

Dhaan Kharidi: छत्‍तीसगढ़ में सरकार ने 23 लाख टन धान खरीदी, अवैध आवक पर हुआ बड़ा एक्‍शन

Chhattisgarh Paddy Procurement: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी तेज हुई है. 15 से 20 नवंबर तक 23.67 लाख क्विंटल धान खरीदा गया. पारदर्शिता के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है और राज्‍य भर में अवैध आवक पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Chhattisgarh Dhan KharidiChhattisgarh Dhan Kharidi
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Nov 21, 2025,
  • Updated Nov 21, 2025, 10:04 AM IST

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब तेजी पकड़ रही है. 15 नवंबर से शुरू हुई खरीदी के छठे दिन यानी 20 नवंबर को राज्यभर के केंद्रों में किसानों से कुल 9,00,615 क्विंटल धान खरीदा गया. इसके साथ ही 15 से 20 नवंबर के बीच अब तक कुल 23,66,958 क्विंटल (23.67 लाख क्विंटल) धान की खरीदी हो चुकी है. एक सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर खरीदी के साथ-साथ किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान भी लगातार किया जा रहा है. मार्कफेड ने अपेक्स बैंक को अब तक 214.18 करोड़ रुपये जारी किए हैं. सरकार ने धान खरीदी भुगतान के लिए मार्कफेड को पहले ही 26,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी उपलब्ध करा रखी है.

बयान में कहा गया कि धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राज्य और जिला स्तर के सीनियर अफसर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. सभी केंद्रों में अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि खरीदी में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. राज्य सरकार बाहरी धान की आवक रोकने पर खास जोर दे रही है. इसी उद्देश्य से अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है और मॉलवाहक वाहनों की औचक जांच की जा रही है. 

राजनांदगांव में अवैध धान जब्‍त

इस क्रम में राजनांदगांव जिले में विशेष अभियान के तहत अब तक 1,804 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 55 लाख 92 हजार 400 रुपये है. कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जब्त धान और वाहन खरीदी अवधि समाप्त होने के बाद ही मुक्त किए जाएंगे. 20 नवंबर को डोंगरगढ़ अनुविभाग में 820 क्विंटल धान जब्त किया गया, जिसमें 339 क्विंटल मिलावटी ग्रीष्मकालीन धान भी शामिल था. 

जिले के तीन प्रमुख चेकपोस्ट- बोरतलाव, पाटेकोहरा और कल्लूबंजारी पर संयुक्त टीम चौबीस घंटे निगरानी कर रही है. जिले में 1500 मंडी लाइसेंसधारकों की सूची तैयार की गई है और एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य एवं मंडी अधिकारियों की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

'तुंहर टोकन ऐप' से काम हुआ आसान

किसान बताते हैं कि 'तुंहर टोकन ऐप' से टोकन प्राप्त करना बेहद सरल हो गया है, जिससे खरीदी प्रक्रिया सुविधाजनक बनी है. बलौदाबाजार जिले में 'तुंहर टोकन ऐप' और सुव्यवस्थित केंद्र व्यवस्थाओं से किसान संतुष्ट हैं. गांव रानीजरौद के किसान दिलेश्वर ध्रुव ने बताया कि उन्हें मोबाइल ऐप से कुछ ही मिनट में टोकन मिल गया और खरीदी केंद्र में पूरी प्रक्रिया सहज और तेज रही. केंद्रों में किसानों के सुझावों के लिए ‘समाधान पेटी’ भी लगाई गई है, जिससे व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहायता मिल रही है. 

कबीरधाम में भी धान खरीदी में तेजी

इधर, कबीरधाम जिले में भी खरीदी तेज रफ्तार से जारी है. 15 से 19 नवंबर के बीच जिले के 1,377 किसानों से कुल 64,061 क्विंटल धान खरीदा गया है. किसानों को भुगतान के रूप में 11.81 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. खरीदी केंद्रों में ऑनलाइन टोकन, व्यवस्थित तौल व्यवस्था, बारदाने (बोरे) की उपलब्धता और त्वरित भुगतान से किसानों में खास उत्साह है. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर केंद्र की लगातार जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के 26.50 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है और कुल पंजीकृत रकबा 29.27 लाख हेक्टेयर है.

MORE NEWS

Read more!