
देश के कृषि क्षेत्र ने इस साल नई ऊंचाइयों को छूते हुए इतिहास रच दिया है. कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी फसल वर्ष 2024-25 के अंतिम अनुमान बताते हैं कि देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन 357 मिलियन टन को भी पार कर गया है. धान, गेहूं, दलहन और तिलहन सभी प्रमुख फसलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है. इस बढ़ोतरी ने सिर्फ किसानों की मेहनत को नई पहचान दी है बल्कि कृषि क्षेत्र में जारी सुधारों की प्रभावशीलता को भी साबित किया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते पिछले दशक में उत्पादन में 100 मिलियन टन से अधिक की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए किसानों का आभार जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में 106 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि देश की कृषि क्षमता और किसानों की मेहनत को दर्शाती है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चावल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर 1501.84 लाख टन पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 123.59 लाख टन अधिक है. गेहूं उत्पादन भी बढ़कर 1179.45 लाख टन हो गया है, जो पिछले वर्ष से 46.53 लाख टन ज्यादा है. मक्का और श्री अन्न जैसी फसलों में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है.
दलहन में मूंग का उत्पादन बढ़कर 42.44 लाख टन हो गया है, जबकि चना का अनुमानित उत्पादन 111.14 लाख टन दर्ज किया गया. सरकार के तिलहन मिशन के सकारात्मक परिणाम इस वर्ष स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. कुल तिलहन उत्पादन 429.89 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष से 33.20 लाख टन अधिक है. मूंगफली और सोयाबीन—दोनों में पिछले वर्ष के मुकाबले क्रमशः 17.62 और 22.06 लाख टन की वृद्धि दर्ज हुई है. केंद्रीय मंत्री ने फसलवार जानकारी भी दी जो इस तरह से है-
कुल खाद्यान्न 3577.32 लाख टन (रिकॉर्ड)
कुल तिलहन – 429.89 लाख टन
मंत्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ से आने वाले वर्षों में दाल उत्पादन में और तेज़ी आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तूर, उड़द, चना और मूंग के लिए MSP खरीद की गारंटी ने किसानों को बड़ा सहारा दिया है और इससे उत्पादन में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार आगे भी योजनाओं को मजबूत ढंग से लागू करती रहेगी, जिससे उत्पादन में निरंतर वृद्धि के साथ किसानों की आय भी बढ़ती रहे.
शिवराज सिंह चौहान ने तूर, उड़द, चना और मूंग की एमएसपी खरीद की गारंटी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों को फायदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि और किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकार निरंतर कारगर प्रयास करती रहेगी.
यह भी पढ़ें-