मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों में नीलगाय का आतंक, सब्जी-गेहूं की फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान

मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों में नीलगाय का आतंक, सब्जी-गेहूं की फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान

मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों में इन दिनों नीलगाय और जंगली जानवर परेशानी का सबब बने हुए हैं. दरअसल अभी खेतों में रबी फसलें और सब्जियों की फसल लहरा रही है, जिन्‍हें जानवर खाने से ज्‍यादा कुचलकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. अब तक कई किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है.

सब्‍जी फसल का नुकसान दिखाते हुए महिला किसानसब्‍जी फसल का नुकसान दिखाते हुए महिला किसान
मणि भूषण शर्मा
  • Muzaffarpur,
  • Jan 21, 2025,
  • Updated Jan 21, 2025, 9:03 PM IST

मुजफ्फरपुर जिले के 16 प्रखंडों में सैकड़ों गांव में हजारों किसानों की तैयार फसल को नीलगाय के झुंड और जंगली जानवर बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. यह हाल जिले के मुसहरी, कांटी, औराई सकरा मीनापुर ,बोचहा ,गायघाट  प्रखंड के सैकड़ों गांव का भी है. सब्जी किसानों का दर्द जानने जब 'आज तक' की टीम गई तो उस समय ही सब्जी और गेहूं की खेत में नीलगायों का झुंड खेत में घुस आया और फसल को नुकसान पहुंचाया.

बुजुर्ग किसान को पोती की शादी की चिंता 

विष्णुपुर मांसही के गांव किसान हरिद्वार भगत ने 8 कट्ठा में फूलगोभी की खेती की थी और प्‍लान के मुताबिक, गोभी की फसलों से होने वाले मुनाफे से अपनी इकलौती पोती की शादी करने वाले थे. लेकिन, नीलगाय ने खेत में दौड़ कर उनकी फसल और उस सपने को चकना चूर कर दिया. 60 प्रतिशत सब्जी फसल को नीलगाय के झुंड ने बर्बाद कर दिया, जिससे वह काफी मायूस हैं. बुजुर्ग को अब पोती की शादी की चिंता सता रही है कि बिना पैसों के वह क्‍या करेंगे. 

बर्बाद फसल देखकर रोने लगी महिला किसान

यही हाल उधार पैसा लेकर फूलगोभी कि खेती करने वाली महिला किसान ऊषा देवी का है. जिनके तैयार फसल को नीलगाय ने बर्बाद कर दिया. ऊषा खेत में अपनी बर्बाद फसल को देखकर रोने लगीं. वह चिंति‍त हैं कि अब इसका कर्ज कैसे चुकाएंगी. ऐसा ही हाल आलू की खेती करने वाले शैलेन्द्र कुशवाहा का है, जिसे नीलगाय के झुंड ने बर्बाद कर दिया.

इन गांवों में नीलगाय का आतंक

विष्णुपुर मांसही, मणिका गाजी, मणिका हरिकेश, नवादा, छापड़ा मेघ, सूतीहरा, नरसिंहपुर समेत तीन दर्जन से ज्‍यादा गांवों में दस हजार से ज्‍यादा किसान खेती-बाड़ी करते हैं. इन सभी गांवों के ज्यादातर किसान हरी सब्जी उगाते हैं. इसके अलावा रबी फसल की भी खेती करते हैं, लेकिन इन दिनों नीलगायों का आतंक बढ़ गया है, जो खेत में लहलहाती फसल बर्बाद कर रही हैं. 

रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला हो, नीलगायों का झुंड खेत में लगी फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इससे परेशान किसानों ने कई फसलों को लगाना छोड़ दिया हैं. क्षेत्र में इन दिनों किसान आलू और गेहूं की खेती से बच रहे हैं, जिससे इनका रकबा घट रहा है.

किसानों का कहना है कि जैसे ही इन फसलों का फूल तैयार होता है, वह नीलगायों का निवाला बन जाता है. खाने से ज्यादा इनके पैरों से फसल की बर्बादी होती है.  अगर फसल को बचाना है तो किसानों को अपने खेतों में जाल लगाकर या रतजगा कर फसल को बचाने की मजबूरी हो गई है. तभी फसल बच पाएगी अन्यथा किसानों के घर तक फसल पहुंच पाना मुश्किल काम हो गया है. 

नीलगायों पर हमला नहीं कर सकते किसान

वन्य प्राणी होने की वजह से इन नीलगायों को कोई मार भी नहीं सकता है. ऐसे में आखिर किसान करे तो क्या करे. समस्या किसी एक गांव के किसानों की नहीं बल्कि, हर जगह एक समान स्थिति है. मणिका हरिकेश, नवादा, विशनपुर मनशाही, छपरा मेघ सहित कई गांवों में बैगन, गोभी, बंदगोभी, टमाटर, कद्दू, करेला आदि सब्जी को नीलगाय अपना निवाला बना रही है.

इन गांवों के किसान राजकिशोर कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, नवल किशोर सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि वन विभाग के टीम को लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन वन विभाग के पदाधिकारी काफी लंबी प्रकिया से गुजरने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहें हैं. वन विभाग के कर्मी अब तक सुध नहीं ले रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ रही हैं.

डीएम ने दिया शूटर बुलवाने का सुझाव

वहीं, मामले को लेकर डीएम सुब्रत कुमार ने बताया कि नीलगाय की समस्या को लेकर विभाग ने मुखिया को ही समक्ष प्राधिकार बनाया है. मुखिया या पंचायत को ऐसा लगता है कि नीलगाय से जान माल या फसल की क्षति हो रही है तो उस पर उचित निर्णय लेकर वन विभाग के शूटर को बुलवाकर शूटिंग करा सकते हैं. इसमें 750 रुपये गोली कार्टेज पर खर्च करने लिए और 1250 रुपये उस शव को दफनाने के लिए दिए जाने का नियम है. यह राशि पंचायत के खाते से खर्च होगी. इसकी प्रक्रिया सामान्य है. प्रक्रिया का पालन करते हुए शूटर को बुला कर नीलगाय को शूट करवा सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!