Pica Disease: इस बीमारी के होने पर गोबर-मिट्टी, कपड़ा-कागज खाने लगते हैं गाय-भैंस, पढ़ें डिटेल 

Pica Disease: इस बीमारी के होने पर गोबर-मिट्टी, कपड़ा-कागज खाने लगते हैं गाय-भैंस, पढ़ें डिटेल 

Pica Disease in Animal गोबर-मिट्टी, कपड़ा-कागज और पशुओं के शव को खाने और चाटने वाली बीमारी सिंह गाय-भैंस ही नहीं भेड़-बकरी, घोडे और कुत्तों में भी होती है. इस बीमारी में पशु हर वो चीज खाने लगता है जो उसके खाने की नहीं है और जिसे खाकर उसे परेशानी होगी. 

Alia Bhatt CowAlia Bhatt Cow
नासि‍र हुसैन
  • Delhi,
  • Nov 14, 2025,
  • Updated Nov 14, 2025, 5:06 PM IST

Pica Disease in Animal कई बार आपने देखा होगा कि सड़क पर चलते हुए गाय-भैंस गोबर-मिट्टी और कपड़ा-कागज खाने लगती हैं. इतना ही नहीं अगर खुले मैदान में चरते हुए अगर कहीं किसी जानवर का शव पड़ा हुआ है तो उसे चाटने लगते हैं. उसकी हड्डी को चबाने लगते हैं. कई बार तो हालात ऐसे होते हैं कि गाय-भैंस अपने ही दिए गए हाल के बच्चे को खाने की कोशि‍श करने लगते हैं. ऐसा नहीं है कि भूख लगने की वजह से पशु ऐसा करते हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो एक खास बीमारी होने पर पशु ये सब करते हैं. 

इस बीमारी को एलोट्रओफेजिया यानि पाइका नाम से जाना जाता है. ये बीमारी तब होती है जब पशु को उसकी खुराक में जरूरत के मुताबिक मिनरल्स खाने को नहीं दिए जाते हैं. पाइका एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण यही है कि इस दौरान पशु हर खराब और गंदी चीज खाने लगता है. यहां तक की वो अपने शरीर को भी चाटने लगता है. 

कितने तरह का और कैसे होती है पाइका बीमारी

एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जब पशु में मिनरल की कमी जैसे, पोस्फोरस, कोबाल्ट, नमक समेत दूसरे खनिजों की कमी होने लगती है तो पाइका के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसके साथ ही कुछ और ऐसे कारण हैं जिसके चलते पशु पाइका की चपेट में आते हैं. जैसे, 

  1. पशु को बाड़े में कम जगह में रखना.
  2. पशु के पेट में कीड़े या वर्म हो जाना.
  3. पशु को पेट और पित्ताशय संबंधित बीमारी होना.

पांच तरह की होती है पाइका बीमारी

  • कोप्रोफेजिया: इसमे पशु खुद या अन्य पशु का मल और गोबर खाने लग जाता है.
  • इनफेंटोफेजिया: इसमें मादा पशु खुद के छोटे नवजात बच्चों को खाने लगती है.
  • ऑस्टियोफेजिया: इसमे पशु मरे हुए जानवरों की हड्डियों को चाटने और चबाने लगता है. 
  • साल्ट हंगर: इसमे पशु खुद की या दूसरे पशु की चमड़ी चाटने लगता है.

पाइका बीमारी होने के ये हैं लक्षण

  • पशु खाना-पीना कम कर देता है.
  • पशु अपनी मूल खुराक न खाकर दूसरी बेकार चीजे खाने लगता है.
  • पशु उत्पादन कम हो जाता है और उसका शरीर में दुबला होने लगता है.
  • पशु की चमड़ी उसके शरीर से चिपक जाती है.
  • पशुओं को कई बार आफरा भी होने लगता है.

पाइका होने पर ऐसे करें इलाज 

MORE NEWS

Read more!