
Pica Disease in Animal कई बार आपने देखा होगा कि सड़क पर चलते हुए गाय-भैंस गोबर-मिट्टी और कपड़ा-कागज खाने लगती हैं. इतना ही नहीं अगर खुले मैदान में चरते हुए अगर कहीं किसी जानवर का शव पड़ा हुआ है तो उसे चाटने लगते हैं. उसकी हड्डी को चबाने लगते हैं. कई बार तो हालात ऐसे होते हैं कि गाय-भैंस अपने ही दिए गए हाल के बच्चे को खाने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसा नहीं है कि भूख लगने की वजह से पशु ऐसा करते हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो एक खास बीमारी होने पर पशु ये सब करते हैं.
इस बीमारी को एलोट्रओफेजिया यानि पाइका नाम से जाना जाता है. ये बीमारी तब होती है जब पशु को उसकी खुराक में जरूरत के मुताबिक मिनरल्स खाने को नहीं दिए जाते हैं. पाइका एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण यही है कि इस दौरान पशु हर खराब और गंदी चीज खाने लगता है. यहां तक की वो अपने शरीर को भी चाटने लगता है.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो जब पशु में मिनरल की कमी जैसे, पोस्फोरस, कोबाल्ट, नमक समेत दूसरे खनिजों की कमी होने लगती है तो पाइका के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसके साथ ही कुछ और ऐसे कारण हैं जिसके चलते पशु पाइका की चपेट में आते हैं. जैसे,