Vaccination: खुरपका-मुंहपका को जड़ से मिटाने के लिए पोलियो अभियान की तरह चलेगा टीकाकरण, पढ़ें डिटेल 

Vaccination: खुरपका-मुंहपका को जड़ से मिटाने के लिए पोलियो अभियान की तरह चलेगा टीकाकरण, पढ़ें डिटेल 

पोलियो अभियान की तरह से एफएमडी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही एक ओर जहां डेयरी और मीट एक्सपोर्ट की डिमांड में तेजी आएगी, वहीं पशु पालक को भी पशु की हानि नहीं होगी. साथ ही दूध की लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ जाएगा.  

पशुओं को खुले में बांध रहे हैं तो हो जाएं सावधानपशुओं को खुले में बांध रहे हैं तो हो जाएं सावधान
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 22, 2025,
  • Updated Apr 22, 2025, 5:24 PM IST

खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर सरकार गंभीर है. गाय-भैंस में होने वाली इस जानलेवा बीमारी खिलाफ युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण अभि‍यान में सरकार को शानदार सफलता मिल रही है. इसी को देखते हुए जल्द ही सरकार एफएमडी के खिलाफ पोलियो अभियान की तरह से टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है. मत्सयपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से जुड़े जानकारों की मानें तो टीकाकरण के आखि‍री दो से तीन चरण में इसकी शुरुआत हो सकती है. गौरतलब रहे अभियान के तीसरे चरण में करीब 12 करोड़ पशुओं को एफएमडी का टीका लग चुका है. 

जानकारों की मानें तो यूपी और चंडीगढ़ में एफएमडी के खिलाफ तीसरे चरण का 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है. यूपी की बात करें तो यहां गाय-भैंस की संख्या करीब 4.69 करोड़ हैं. यूपी में सभी पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. वहीं चंडीगढ़ में 18900 गाय-भैंस हैं. संख्या के आधार पर सभी को एफएमडी का टीका लगा दिया गया है.

हर छह महीने में पशुओं को लगता है एफएमडी का टीका 

जानकारों का कहना है कि एफएमडी के टीके की इम्यूनिटी छह महीने रहती है, इसलिए हर छह महीने बाद पशुओं को एफएमडी का टीका लगाया जाता है. पोलियो अभियान की तरह से पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान के तहत हर एक पशु पालक तक पहुंचकर उसके पशु को टीका लगाया जाएगा. क्योंकि सरकार की कोशिश यह है कि वर्ल्ड लेवल पर देश को एफएमडी फ्री घोषित करवाया जा सके. इससे कारोबार में भी मदद मिलेगी. 

तीसरे चरण में 12 करोड़ पशुओं को लग चुका है टीका

देश के 12 राज्यों में एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. जबकि 17 राज्यों में अभी तीसरे चरण का टीकाकरण चालू है. मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण के टीकाकरण में 12 करोड़ पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. अच्छी बात ये है कि छह राज्योंर में चौथे चरण का टीकाकरण शुरू हो चुका है. चौथे चरण के तहत 4.22 करोड़ वैक्सीणन सभी छह राज्यों को भेजी जा चुकी है. 

इन राज्यों में पूरा हो चुका है तीसरा चरण 

जानकारों की मानें तो केरल, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पुडुचेरी, गोवा, लद्दाख, महाराष्ट्र्, दिल्लील, चंडीगढ़, ओडिश और लक्ष्यरदीव में एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. जबकि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मूक-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मध्यक प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अभी तीसरा चरण चल रहा है. इसके भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

MORE NEWS

Read more!