
गाय-भैंस जब पहली बार गर्भवती होती है तो पशुपालक पहले बच्चे को लेकर खास उत्साहित रहते हैं. लेकिन खुशी के साथ-साथ एक डर भी बना रहता है कि पहला बच्चा देने के बाद पशु कहीं बांझ न हो जाए. पता नहीं दोबारा गाय-भैंस गाभिन होगी या नहीं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो बहुत सारे केस में पहला बच्चा देने के बाद गाय-भैंस दोबारा गाभिन नहीं होती हैं. कभी-कभी तो कुछ मामलों में गाय-भैंस पहला ही बच्चा नहीं देती हैं. हालांकि इसके पीछे एक बड़ा कारण खुराक को भी बताया जाता है. वैसे कई छोटी-बड़ी होने वाली बीमारियों के चलते भी गाय-भैंस बच्चा नहीं देती हैं.
हालांकि हर एक पशुपालक की चाहत होती है कि उसकी गाय या भैंस जो भी है वो हर साल बच्चा दे. प्राकृतिक रूप से गाय-भैंस का प्रजनन काल भी ऐसा है कि उससे हर साल बच्चा लिया जा सकता है. लेकिन पशुपालकों की लापरवाही के चलते की पशु छोटी-बड़ी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. अक्सर पशुपालक गाय-भैंस के साथ उस वक्त लापरवाही बरतते हैं जब उसे देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें- PDFA Expo: इनाम में ट्रैक्टर-बुलैट जीतने से पहले गाय-भैंसों को कराना होगा डोप टेस्ट
ये भी पढ़ें- Meat Traceability: एक्सपोर्ट के लिए जरूरी है मीट ट्रेसेबिलिटी सिस्टम, मिलेंगी ये जरूरी जानकारियां