Livestock Census21: शुरू हो गई पशु गणना, पहली बार मोबाइल ऐप से होगी गिनती, आवारा पशु भी किए शामिल 

Livestock Census21: शुरू हो गई पशु गणना, पहली बार मोबाइल ऐप से होगी गिनती, आवारा पशु भी किए शामिल 

डेयरी सेक्रेटरी अलका उपाध्याय का कहना है कि महामारी निधि (पेनडेमिक फंड) परियोजना से सर्विलांस, रेस्पांस और लैब का नेटवर्क तैयार करने जैसे काम किए जाएंगे. अभी भी देश में बीमारियों की जांच के लिए लैब का नेटवर्क काम कर रहा है. लेकिन इसे और बड़ा और मजबूत बनाने की जरूरत है. 

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Oct 25, 2024,
  • Updated Oct 25, 2024, 10:29 AM IST

आज से देश में 21वीं पशु गणना की शुरुआत हो गई है. पशु गणना पहली बार मोबाइल ऐप से होगी. इसके बहुत सारे फायदों के साथ एक बड़ा फायदा ये होगा कि सिर्फ चार महीने में गणना पूरी कर ली जाएगी. इस पशु गणना की एक और खास बात ये है कि इसमे पहली बार छुट्टा जानवर जैसे गाय और कुत्तों को भी शामिल किया जा रहा है. आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने इसकी शुरुआत की. मोबाइल ऐप से होने वाली गणना के बारे में उन्होंने कहा कि इससे आंकड़े बहुत सटीक आएंगे, जिसका फायदा ये होगा कि डेयरी प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट पॉलिसी और पशुओं की बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए बनने वाली योजनाओं के लिए रास्ता आसान हो जाएगा.

वहीं इस दौरान केन्द्रीय मंत्री पशुओं में महामारी की तैयारी और रेस्पांस के लिए भारत में पशु स्वास्थ्य सुरक्षा सुदृढ़ीकरण पर महामारी निधि (पेनडेमिक फंड) परियोजना की शुरुआत की. ये महामारी निधि परियोजना 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) की है. इससे भारत में वन हेल्थ मिशन चलाया जाएगा. इस बजट को भारत में किसी भी महामारी की तैयारी और रेस्पांस पर खर्च किया जाएगा. पशु स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: मैंने कभी नहीं खाया दिल्ली का पनीर...दिवाली से पहले डेयरी मंत्री ने बताई वजह

पशु गणना के बारे में कुछ और खास बातें 

  • साल 2025 में 21वीं पशु गणना के आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे. 
  • पशु गणना पर कुल 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 
  • करीब एक लाख लोग देशभर में पशु गणना करेंगे. 
  • 25 अक्टूबर से 25 फरवरी 2025 तक पशु गणना होगी. 
  • गाय की 53 नस्लों की गिनती की जाएगी. 
  • भैंस की 20 नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • भेड़ की 45 नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • बकरी की 39 नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • घोड़ों की आठ नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • गधों की तीन नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • सूअर की 14 नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • कुत्तों की तीन नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • मुर्गे की 20 नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • बत्तख की तीन नस्लों की गिनती की जाएगी.
  • मेल और फीमेल के आधार पर गिनती होगी. 
  • 10 जुलाई से लेकर नौ अगस्त तक सभी राज्यों को ट्रेनिंग दी गई है. 
  • छुट्टा गाय पहली बार गणना में शामिल होंगी. 
  • स्ट्रीट डॉग को भी पहली बार गणना में शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: अब बच्चों की डिमांड से पहले पास्ता-नूडल्स खि‍लाएंगे मां-बाप, जानें वजह 

 

MORE NEWS

Read more!