Green Fodder Silage: बरसात में साइलेज बनाना है तो सोलर शेड में सुखाएं हरा चारा, पढ़ें डिटेल 

Green Fodder Silage: बरसात में साइलेज बनाना है तो सोलर शेड में सुखाएं हरा चारा, पढ़ें डिटेल 

Silage making in Monsoon साइलेज बनाने के लिए भी चारे को सुखाना जरूरी होता है और बरसात में मौसम चारे को सूखने नहीं देता है. पशुपालकों की इसी परेशानी को देखते हुए केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा ने एक सोलर यूनिट (शेड) तैयार की है. इस यूनिट के दो फायदे हैं. इसमे हरा चारा सुखाने के साथ ही बकरी के छोटे बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए भी रखा जा सकता है.  

साइलेज चारासाइलेज चारा
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Jul 03, 2025,
  • Updated Jul 03, 2025, 5:27 PM IST

Silage making in Monsoon सुनने में ये बात बड़ी ही अजीब लगती है कि बरसात के दिनों में हरा चारा खूब होता है, लेकिन पशुओं को चारे की कमी रहती है. मॉनसून के दौरान खेत, खुले मैदान और जंगलों में खूब हरा चारा होता है. लेकिन इसे सीधे पशुओं को नहीं खि‍लाया जा सकता है. यही वजह है कि फोडर एक्सपर्ट बरसात के दिनों में होने वाले हरे चारे का साइलेज बनाने की सलाह देते हैं. वहीं अगर मॉनसून में होने वाले चारे को उसी वक्त पशुओं को खि‍लाना है तो उसके लिए भी एक्सपर्ट के टिप्स हैं. 

एक्सपर्ट के मुताबिक बरसात के दिनों में होने वाले हरे चारे में नमी ज्यादा होती है. जिसके चलते पशुओं को पेट संबंधी बीमारियां हो जाती हैं. यही वजह है कि उस चारे का साइलेज बनाने और सुखाकर खि‍लाने की सलाह पशुपालकों को दी जाती है. लेकिन बरसात के दिनों में हरे चारे को सुखाना भी एक बड़ी परेशानी है. लेकिन केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा द्वारा तैयार सोलर शेड में साइलेज को कम खर्च और कम वक्त में सुखाया जा सकता है. 

दिन नहीं मिनटों में हरा चारा सुखाएगा सोलर शेड 

सीआईआरजी के साइंटिस्ट डॉ. बी. राय की मानें तो सोलर की मदद से चलने वाला ये खास शेड हरे चारे का साइलेज बनाने में भी मदद करता है. जैसे बरसात के दिनों में हरा चारा बहुत होता है. लेकिन उसके अंदर नमी बहुत ज्यादा होती है, इसलिए उसे साइलेज या हे बनाकर नहीं रखा जा सकता है. और सुखाने की बात करें तो बरसात में हरे चारे को सुखाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इसलिए इस खास सोलर ड्रॉयर का इस्तेमाल बरसात के दिनों में हरा चारा सुखाने में भी किया जा सकता है. और जैसे ही सर्दी शुरू हों तो बकरियों को सूखा हुआ चारा खिलाया जा सकता है. इसके चलते बाजार से महंगा हरा चारा भी नहीं खरीदना पड़ेगा. 

बरसात में भी ऐसे काम करता है सोलर शेड 

डॉ. बी. राय के मुताबिक विपरीत मौसम में गर्मी पैदा करने के लिए सोलर ड्रायर विंटर प्रोटेक्शन सिस्टम तैयार किया गया है. ये दोहरे काम करता है. ट्रॉयल के तौर पर हमने इस सिस्टम को लोहे की जाली के ऊपर बनाया है. जाली के पीछे प्लास्टिक की शीट्स लगाई गई हैं. इसके पीछे कुशन के पैनल लगाए गए हैं. इस तरह बाहर की ठंडी हवा अंदर शेड में नहीं आती है. अंदर गर्मी पैदा करने के लिए कुछ ज्यादा वॉट्स की लाइट लगाई जाती हैं. ऐसा सब करने से शेड के अंदर घुटन न हो इसके लिए एक एग्जॉस्ट फैन लगा दिया गया है. शेड में बिजली की सप्लाई बराबर बनी रहे इसके लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा करने से चारा बाहर के मौसम से बचकर जल्दी सूख जाता है. 

ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना 

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

MORE NEWS

Read more!