इस राज्य सरकार ने 4 रुपये लीटर बढ़ाए दूध के दाम, 1 अप्रैल से लागू होगा नया रेट

इस राज्य सरकार ने 4 रुपये लीटर बढ़ाए दूध के दाम, 1 अप्रैल से लागू होगा नया रेट

भारी मांग और विरोध के बीच कर्नाटक सरकार ने दूध के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. अब किसानों को अतिरिक्त पैसा जोड़कर उनके खाते में जमा कराए जाएंगे. महीनों से किसान इस बढ़ोतरी के इंतजार में थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दूध के बढ़े रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे.

राजकुमारी अब पशुओं की संख्या बढ़ाने की तैयारी में हैं.राजकुमारी अब पशुओं की संख्या बढ़ाने की तैयारी में हैं.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 27, 2025,
  • Updated Mar 27, 2025, 5:25 PM IST

किसानों की भारी मांग के बीच कर्नाटक सरकार ने दूध के दाम में 4 रुपये लीटर इजाफा करने के फैसले को मंजूरी दे दी. बढ़े हुए दाम के साथ अतिरिक्त पैसा किसानों के खाते में जमा कराए जाएंगे. कई महीनों से दूध के दाम में वृद्धि करने की मांग की जा रही थी. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए जिसमें किसानों के साथ कई संगठन और पशुपालन विभाग की भी शिरकत रही. अब सरकार ने दूध के दाम बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. दूध के बढ़े रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे.

कर्नाटक भर के मिल्क फेडरेशन दूध का दाम बढ़ाने का समर्थन कर रहे हैं. इससे पहले, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि दूध के दाम बढ़ाने पर तभी विचार किया जाएगा जब पूरा अतिरिक्त पैसा डेयरी किसानों को दिया जाएगा. उन्होंने भी मूल्य वृद्धि का विरोध किया था, लेकिन कर्नाटक दूध संघ (KMF) को आश्वासन दिया था कि जल्द ही कैबिनेट की ओर से निर्णय लिया जाएगा.

कितना हुआ दूध-दही का रेट

  • नंदिनी दूध-टोंड दूध-42 से 46 प्रति लीटर
  • होमोजेनाइज्ड टोंड दूध-43 से 47 प्रति लीटर
  • गाय का दूध (हरा पैकेट)-46 से 50 प्रति लीटर
  • शुभम दूध-48 से 52 प्रति लीटर
  • दही-50 से 54 प्रति लीटर

इससे पहले, 5 मार्च को कर्नाटक सरकार ने कहा था कि वह राज्य में केएमएफ की ओर से सप्लाई किए जाने वाले लोकप्रिय नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाने जा रही है. 10 फरवरी को कर्नाटक राज्य रैयत संघ और ग्रीन ब्रिगेड ने बेंगलुरु में केएमएफ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और दूध खरीद मूल्य को कम से कम 50 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: Goat Farming: भारी कमाई का जरिया हैं ये 3 विदेशी नस्ल की बकरियां, देसी गाय से अधिक देती हैं दूध!

क्या कहा कर्नाटक सरकार ने?

कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने कहा, "मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कर्नाटक मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ाने के लिए नंदिनी दूध और दही के बिक्री मूल्य में 4 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम की वृद्धि करने पर सहमति जताई गई. यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि बढ़े हुए दाम का पैसा सीधे राज्य के दूध उत्पादक किसानों तक पहुंचे. इसके अलावा, 26 जून 2024 से नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये की मूल्य वृद्धि को वापस लेने और पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये के मौजूदा मूल्य बढ़ोतरी को अपनाकर बिक्री के लिए कदम उठाने की जानकारी दी गई है."

मिल्क फेडरेशन ने लिया फैसला

दूध के बढ़े दाम की जानकारी देते हुए कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन रजन्ना ने कहा, मिल्क फेडरेशन और किसानों के दबाव के चलते कीमतों में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा, "कीमतों में वृद्धि का फैसला मिल्क फेडरेशन की ओर से लिया गया है, वे प्रति लीटर 5 रुपये की वृद्धि की मांग कर रहे थे, सरकार ने इस पर जताई और 1 अप्रैल से 4 रुपये की वृद्धि का फैसला हुआ. बढ़ाए गए पूरे 4 रुपये किसानों को मिलने चाहिए..."

बस और मेट्रो किराए के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर दूध की कीमतों में बदलाव किया गया है. इससे पहले, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि की संभावना के संकेत दिए थे. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) अपने डेयरी प्रोडक्ट को 'नंदिनी' ब्रांड के तहत बेचता है.

ये भी पढ़ें: डेयरी फार्मिंग में काम आएगी ये 3 मशीन, कीमत मात्र 10 हजार रुपये से शुरू

2024 में, केएमएफ ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति पैकेट की वृद्धि की थी और प्रति पैकेट मात्रा में 50 मिलीलीटर की वृद्धि की थी. केएमएफ का कहना है कि 2024 में मूल्य वृद्धि कोई वृद्धि नहीं थी क्योंकि सप्लाई की गई दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी. अभी 1,050 मिलीलीटर के नियमित नंदिनी टोंड दूध (नीला पैकेट) की कीमत 44 रुपये है.(नागार्जुन का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!