ऐसा नहीं है कि मछलियां पानी में रहती हैं तो उन्हें गर्मी नहीं लगती होगी. और ऐसा भी नहीं है कि मछलियों का जीवन तो पानी में ही है तो उन्हें ठंड क्यों लगेगी. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो इंसान और दूसरे पशु-पक्षियों की तरह से हर मौसम मछलियों पर भी असर डालता है. मछलियां भी बीमार होती हैं. बस फर्क इतना है कि मछलियों की बीमारी को पकड़ने के लिए तालाब पर पैनी नजर रखनी होती है. मछलियों के बदलते व्यवहार को समझने की जरूरत होती है.
क्योंकि मछली की परेशानी छोटी हो या बड़ी उसका असर फौरन ही उसके व्यवहार में दिखाई देने लगता है. इस खबर में हम आपको मछलियों के व्यवहार में दिखाई देने वाले ऐसे ही 15 लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात का संकेत देते हैं कि मछली बीमारी हो चुकी है या होने वाली है. क्योंकि मछली पालन से जुड़ा कारोबार पूरी तरह से मछलियों की ग्रोथ पर टिका होता है.
ये भी पढ़ें- Stray Animal: दूध ना देने वाले पशुओं को पालने पर मिले सब्सिडी, संसद की इस कमेटी ने की मांग
ये भी पढ़ें- Poultry Egg: “पांच-छह साल में हम अंडा एक्सपोर्ट को दो सौ से तीन सौ करोड़ पर ले जाएंगे”