Goat Farming: बकरी की ये तीन नस्लें देंगी मोटी कमाई, जान लें क्या है खासियत

Goat Farming: बकरी की ये तीन नस्लें देंगी मोटी कमाई, जान लें क्या है खासियत

ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का रोजगार अब दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो इन तीन नस्ल की बकरियां आपको बंपर कमाई देंगी. आइए जानते हैं उनकी खासियत.

बकरी की तीन नस्लेंबकरी की तीन नस्लें
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 16, 2024,
  • Updated Jun 16, 2024, 12:08 PM IST

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का रोजगार अब दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. बकरी पालन का काम गांव में बीते कई दशकों से चलता आ रहा है, लेकिन मौजूदा समय में बकरी पालन एक बेहतर कारोबार के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है. बकरी पालन के व्यवसाय से जुड़कर कई किसान आर्थिक तौर पर मजबूत भी हुए हैं और जीवन-यापन में बदलाव ला रहे हैं. वहीं कई लोग बकरी पालन के अलावा भी कई अलग-अलग जानवरों का पालन कर रहे हैं और उसमें उन्हें बेहतर कमाई भी हो रही है. ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो इन तीन नस्ल की बकरियां आपको बंपर कमाई देंगी. आइए जानते हैं इन नस्लों के बारे में

बीटल नस्ल

बकरी की बीटल नस्ल पंजाब और हरियाणा राज्य में पाई जाती है. बीटल बकरी मुख्य रूप से मांस और डेयरी के लिए पाली जाती है. इस नस्ल की बकरी की टांगे लंबी होती हैं. इसके कान लटकते हुए होते हैं. ये नए बकरी की पहचान है. वहीं, इसके नर बकरे का वजन 50-60 किलोग्राम होता है और मादा बकरी का वजन 35-40 किलो होता है. इस नस्ल की मादा बकरी औसतन 2.0-2.25 लीटर दूध प्रतिदिन देती है और प्रति ब्यांत में 150-190 लीटर तक दूध देती है. साथ ही ये बकरी 12 से 18 महीने के बीच पहली बार बच्चे को जन्म देती है.

ये भी पढ़ें:- Fish Farming: छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त तक मछली पकड़ी तो होगी जेल, साथ में भरना पड़ेगा जुर्माना

बरबरी नस्ल

बरबरी नस्ल की बकरी पंजाब, राजस्थान, आगरा और यूपी के जिलों में पाई जाती है. इस प्रजाति की बकरी की पहचान ये है कि इसका कद मध्यम होता है. इसके कान छोटे और चपटे होते हैं. वहीं, इस प्रजाति के नर बकरे का वजन र 38-40 किलो और मादा बकरी का वजन 23-25 किलो होता है. आमतौर पर इस नस्ल की बकरी के शरीर पर सफेद रंग के साथ छोटे हल्के भूरे रंग के धब्बे पाए जाते हैं. इस प्रजाति की बकरी प्रतिदिन 1.5-2.0 लीटर और प्रति ब्यांत में 140 लीटर दूध की देती है. साथ ही इस बकरी का पालन मांस के लिए किया जाता है.

सिरोही नस्ल

सिरोही नस्ल की बकरी गुजरात और राजस्थान के सिरोही जिले में पाई जाती है. इस बकरी की पहचान की बात करें तो इसका आकार छोटा होता है. इस नस्ल की बकरी का शरीर भूरे रंग का होता है और इसके शरीर पर हल्के भूरे रंग के धब्बे होते हैं. इसके अलावा इस बकरी का वजन 40 किलो होता है. इस प्रजाति की बकरी प्रतिदिन औसतन आधा लीटर दूध देती है और प्रति ब्यांत में औसतन 65 लीटर दूध देती है. ये नस्ल मांस के लिए बेहतर मानी जाती है.

MORE NEWS

Read more!