Goat Farming in NLM बेशक देश में बकरी के दूध की डिमांड कम है, बावजूद इसके बकरे-बकरियों की डिमांड बहुत है. सिर्फ दूध ही नहीं मीट के लिए भी बकरों की डिमांड बढ़ रही है. खाड़ी के देशों की ही बात करें तो वहां मीट के साथ ही लाइव बकरे भी सप्लाई हो रहे हैं. यही वजह है कि देश में बकरी पालन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश के आठ राज्य ऐसे हैं जहां बकरी पालन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि कुछ वक्त पहले तक लोग बकरी पालन करने में शर्म महसूस करते थे. लेकिन अब बड़े ही शान से बड़े-बड़े बकरी फार्म बना रहे हैं.
इस बात की गवाही नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) योजना के आंकड़े भी दे रहे हैं. इस योजना के तहल पशुपालन के लिए लोन और उस पर सब्सिडी दी जाती है. एनएलएम केन्द्र सरकार की एक योजना है. आंकड़े बताते हैं कि लोन के सबसे ज्यादा आवेदन बकरी पालन के लिए आते हैं. दक्षिण भारत के राज्यों से भी बकरी पालन के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या अच्छी खासी है.
कर्नाटक-
कुल आवेदन की संख्या- 1040
बकरी पालन के लिए- 956
मध्य प्रदेश-
कुल आवेदन की संख्या- 415
बकरी पालन के लिए- 341
तेलंगाना-
कुल आवेदन की संख्या- 457
बकरी पालन के लिए- 409
महाराष्ट्र-
कुल आवेदन की संख्या- 315
बकरी पालन के लिए- 240
आंध्र प्रदेश-
कुल आवेदन की संख्या- 243
बकरी पालन के लिए- 215
राजस्थान-
कुल आवेदन की संख्या- 125
बकरी पालन के लिए- 119
तमिलनाडू-
कुल आवेदन की संख्या- 142
बकरी पालन के लिए- 131
यूपी-
कुल आवेदन की संख्या- 145
बकरी पालन के लिए- 116
असम-
कुल आवेदन की संख्या- 38
बकरी पालन के लिए- 21
छत्तीसगढ़-
कुल आवेदन की संख्या- 20
बकरी पालन के लिए- 18
गुजरात-
कुल आवेदन की संख्या- 03
बकरी पालन के लिए- 02
हरियाणा-
कुल आवेदन की संख्या- 13
बकरी पालन के लिए- 11
हिमाचल-
कुल आवेदन की संख्या- 09
बकरी पालन के लिए- 08
जम्मू-कश्मीर-
कुल आवेदन की संख्या- 15
बकरी पालन के लिए- 13
पंजाब-
कुल आवेदन की संख्या- 16
बकरी पालन के लिए- 09
उत्तराखंड-
कुल आवेदन की संख्या- 64
बकरी पालन के लिए- 47.
निष्कर्ष-
केन्द्र पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से जुड़े एक्सपर्ट की मानें तो देश के हर राज्य से एनएलएम के तहत आवेदन आते हैं. खासतौर पर पशुपालन और चारा क्षेत्र में कुछ खास काम करने के लिए आवेदन आते हैं. अगर हर राज्य से आने वाले कुल आवेदनों की संख्या देखें तो उसमे सबसे ज्यादा आवेदन बकरी पालन से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Fish Farming: कोयले की बंद खदानों में इस तकनीक से मछली पालन कर कमा रहे लाखों रुपये महीना
ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह