पशुओं को बांधने के अलावा एक और छोटा शेड बनाएं, जानिए क्यों है जरूरी?

पशुओं को बांधने के अलावा एक और छोटा शेड बनाएं, जानिए क्यों है जरूरी?

शुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे जल्दी बीमार पड़ते हैं. आपको बता दें कि अगर उनका रखरखाव अच्छा करते हैं तो वे जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं. इस खबर में आपको पशुओं के रखरखाव से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं.

dairy cattledairy cattle
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 27, 2025,
  • Updated Sep 27, 2025, 7:10 PM IST

पशुपालन से जुड़े बिजनेस कमाई के लिहाज से काफी अच्छे उभर कर सामने आए हैं. अधिकांश लोग डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग और पोल्ट्री बिजनेस से जुड़कर लोग अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. हालांकि पशु पालन से कमाई तभी कर पाएंगे जब आपके पशु स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे. पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको खास बातों का ध्यान रखना होगा. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि पशुओं के बाड़े के साथ एक छोटा बाड़ा भी बनाना जरूरी है, आइए जान लेते हैं कि ये क्यों जरूरी है और इसका उपयोग क्या है?

छोटा बाड़ा क्यों है जरूरीं?

आप जब भी पशुपालन करते हैं तो पशुओं को स्वस्थ रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है. पशुओं के अतिरिक्त शेड का सीधा संबंध पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ा है. आपको बता दें कि शेड के बगल में छोटा शेड पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाया जाता है. जब आप बड़ी संख्या में पशु पालन करते हैं तो पशुओं का बीमार होना लाजिमी है. पशुओं के बीमार या संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं के साथ बांधते हैं तो उनके भी बीमार होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अगर आपके पास पहले से एक छोटा शेड होगा तो बीमार या संक्रमित पशुओं को बांध सकेंगे. 

कैसा होना चाहिए पशुओं का बाड़ा

पशुओं के लिए बाड़ा बनाते समय खास दो-तीन बातों का खास ध्यान रखना होता है. कोई भी पशु हो उनमें संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. जिन पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे जल्दी बीमार पड़ते हैं. आपको बता दें कि अगर उनका रखरखाव अच्छा करते हैं तो वे जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं. पशुओं का बाड़ा बनाते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • पशुओं को पर्याप्त जगह मिलनी चाहिए, ताकि को आराम के साथ रह सकें.
  • शेड का फर्श ढालदार बनाना चाहिए ताकि पानी ना जमा होने पाए.
  • शेड में हवा और प्रकाश आने के लिए शेड में दोनों तरफ खिड़की जरूर होनी चाहिए.
  • पशुओं के शेड में 24 घंटे साफ और ताजे पानी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए.
  • इन बातों का भी रखें ध्यान 

पशुओं के लिए अलग शेड और शेड के भीतर की जरूरी सुविधाओं को जानने के बाद आपको एक ऐसा आदमी भी रखना होगा जो गंदगी होते ही तुरंत साफ कर दे ताकि किसी तरह के कीट या बैक्टीरिया का खतरा ना हो. पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खान-पान में खास ध्यान रखें, पानी हमेशा साफ और ताजा पिलाएं, बासी खाना देने से भी बचें. 

MORE NEWS

Read more!