राजस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र, कोटा की डेयरी प्रदर्शन इकाई (मेला) में गिर नस्ल की 10 देसी गायों की खुली बोली लगने वाली है. ये बोली 04 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे लगाई जाएगी. इन सभी गिर गायों का न्यूनतम मूल्य पांच लाख रुपये रखा गया है. इस नीलामी में जिन खरीदारों को गाय खरीदनी हो, वे डेयरी प्रदर्शन इकाई के कार्यालय में आकर गायों को देख सकते हैं. इस नीलामी में भाग लेने वाले बोलीदाता को 04 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक 5000 रुपये धरोहर राशि के तौर पर जमा करवाकर रसीद लेना होगा. वहीं इच्छुक खरीदार अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर 9414213488 पर संपर्क कर सकते हैं.
गिर गाय भारतीय मूल की देसी नस्ल की गाय है. गिर गाय ऐसी खास नस्ल है जो अधिक दूध देने के लिए न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में जानी जाती है. इस नस्ल का मूल स्थान गुजरात के दक्षिण काठियावाड़ में है. गिर नस्ल की गाय को आसानी से पहचाना जा सकता है. इसके शरीर पर गहरे लाल या चॉकलेटी रंग के धब्बे होते हैं जो इसकी पहचान है. ये आकार में अन्य देसी गायों की तुलना में बड़ी होती है. इस नस्ल की गाय के कान लंबे और नीचे की तरफ लटके होते हैं. यह गाय विभिन्न जलवायु और गर्म क्षेत्रों में भी आसानी से रह सकती है.