Good News: मछली सुखाने के तरीके बदले तो बढ़ गए एक्सपोर्ट के ऑर्डर, जानें डिटेल

Good News: मछली सुखाने के तरीके बदले तो बढ़ गए एक्सपोर्ट के ऑर्डर, जानें डिटेल

मत्स्य-पशुपालन और डेयरी मंत्रालय का कहना है कि सी फूड में शामिल सभी तरह के आइटम के बीच सुखाई गई मछली और झींगा मछली ने 307.96 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया. अगर सिर्फ सुखाई गई मछली के एक्सपोर्ट की बात करें तो 24.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए.

मछली पालन तालाब का प्रतीकात्मक फोटो. फोटो क्रेडिट-डॉ. मनोज शर्मामछली पालन तालाब का प्रतीकात्मक फोटो. फोटो क्रेडिट-डॉ. मनोज शर्मा
नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Jun 15, 2023,
  • Updated Jun 15, 2023, 8:56 AM IST

बदलाव छोटा हो या बड़ा, वो तरक्की‍ के रास्ते जरूरत खोलता है. ऐसा ही कुछ सी फूड इंडस्ट्री  में भी हुआ है. बात ज्यादा पुरानी नहीं है, एक्सपोर्ट मार्केट में ड्राई फिश (सूखी मछली) की खूब डिमांड थी. लेकिन भारत की सूखी मछली खरीदने को कोई तैयार नहीं होता था. वजह थी हमारे देश में मछली सुखाने के तौर-तरीके पुराने थे और एक्सपोर्ट के मानकों पर हमारी सूखी मछली फेल हो जाती थी. लेकिन जैसे ही मछली सुखाने के तरीके बदले गए, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPHET), लुधियाना समेत दूसरे संस्था़नों ने नई-नई टेक्नोलॉजी तैयार की तो छोटे से छोटे मछुआरों ने भी साइंटीफिक तरीके से मछली सुखाना शुरू कर दिया. 

इसी का नतीजा है कि साल 2022-23 में देश ने 5.5 हजार करोड़ रुपये की सूखी मछली का एक्सपोर्ट किया है. बड़ी बात ये है कि एक ही साल में भारत ने इस आंकड़े को डबल पर पहुंचा दिया है. ये आंकड़ा मत्स्य-पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने जारी किया है. मंत्रालय का कहना है कि इस आंकड़े में ड्राई झींगा एक्सपोर्ट के आंकड़े शामिल नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- पहले 50 रुपये की मैगी बेचते थे, अब दो साल में 17 करोड़ रुपये के बेचे फूल, जानें डिटेल

सूखी मछली के एक्सपोर्ट में 58 फीसद की हुई बढ़ोतरी 

मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो सूखी मछली का एक्सपोर्ट डबल से ज्यादा बढ़ा है. अगर रुपये में बात करें तो 5503 करोड़ रुपये की सूखी मछली एक्सपोर्ट की गई है. साल 2021-22 के मुकाबले इस आंकड़े में 58.51 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. और अगर मात्रा के हिसाब से बात करें तो 62.65 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

सी फूड इंडस्ट्री  के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. इसके चलते अब ज्यादा से ज्या़दा लोग महंगी कीमत पर कोल्ड में मछली को रखने के बजाए कम लागत पर उसे सुखाकर बेचना पसंद करेंगे. ड्राई आइटम में कटलफिश, सुरमी और आक्टोपस आदि हैं. 

ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा के झींगा किसानों को चंडीगढ़ में मिलेगा पहला घरेलू बाजार, आ रहा है “झींगालाला”

मंत्रालय ने यह भी बताया है कि साल 2022-23 में कुल 13.69 मीट्रिक टन सी फूड एक्सपोर्ट किया गया है. इसकी कुल कीमत 57 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. मंत्रालय का कहना है कि ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. गौरतलब रहे कि सोलर ड्रायर और दूसरे तरीके इस्तेमाल होने के बाद ड्राई फिश की क्वालिटी में फर्क आया है. 

MORE NEWS

Read more!