UP Weather Today: यूपी में 4 दिन के बाद अचानक बदलेगा मौसम, कोहरा और ठंड की होगी दस्तक, जानें- आज के मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में 4 दिन के बाद अचानक बदलेगा मौसम, कोहरा और ठंड की होगी दस्तक, जानें- आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग में अभी तापमान में और गिरावट के संकेत दिए हैं. पूर्वी यूपी के नेपाल से सटे इलाकों में कोहरे का असर अधिक रहने की संभावना है.

Advertisement
UP Weather Today: यूपी में 4 दिन के बाद अचानक बदलेगा मौसम, कोहरा और ठंड की होगी दस्तक, जानें- आज के मौसम का हालयूपी के तराई क्षेत्र के जिलों में कोहरे का व्यापक का असर रहेगा.

UP Weather Latest Update Today: मौसम में अब धीरे-धीरे सर्दी का एहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 4 दिन बाद करवा चौथ से मौसम में अचानक बड़ा परिवर्तन होने लगेगा. ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी जबरदस्त दस्तक देगा. वहीं यूपी के तराई क्षेत्र के जिलों में कोहरे का व्यापक का असर रहेगा. यहां पर दिन में भी देर तक कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. खासतौर से तराई क्षेत्र के पीलीभीत से लेकर महाराजगंज तक कोहरे का विशेष असर देखा जा सकता है.

पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती बाराबंकी अयोध्या सहित आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग में अभी तापमान में और गिरावट के संकेत दिए हैं. पूर्वी यूपी के नेपाल से सटे इलाकों में कोहरे का असर अधिक रहने की संभावना है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 29 अक्टूबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि तापमान में ठंडक बनी रहेगी, जिसके चलते लोगों को कोई खास परेशानी नहीं होगी. सुबह और शाम अच्छी खासा सर्द मौसम महसूस किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- Weather Today: दिल्ली में बढ़ सकता है तापमान, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें IMD का ताजा मौसम पूर्वानुमान

इसके बाद 30 अक्टूबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि नवंबर से मौसम करवट लेगा. ठंड बढ़ेगी. तापमान गिरेगा लेकिन अभी अक्टूबर के बचे हुए दिनों में तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है. अभी कोई मौसम में बदलाव का ताजा अपडेट सामने नहीं आया है.

जानिए अपने जिले में मौसम का हाल

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 19-18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.


 

POST A COMMENT