उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के बीच लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है. इसी क्रम में 5 मई यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस अवधि में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही आंधी तूफान आने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होगी. इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस बीच IMD ने पूरे यूपी में तेज हवाओं का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं तापमान की बात करें तो अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे 2-3℃ की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4℃ की बढ़ोतरी हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में आंधी तूफान आने की संभावना है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा (आंधी तूफान) चलने की संभावना जताई गई है.
जबकि प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की उम्मीद जताई गई है.
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में दो दिनों तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. तेज हवा के समय लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है. तेज हवा के समय आप किसी पेड़ के नीचे न ठहरें. साथ ही आंधी और तूफान के समय घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें.
बता दें कि रविवार को प्रदेश में मौसम का उलटफेर दिखाई दिया. वाराणसी- गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में दिन चढ़ने के साथ मौसम ने यूटर्न लिया और दोपहर में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तेज हवाओं के कारण वाराणसी में नाव संचालन पर भी रोक लग गई. वहीं, जौनपुर, बहराइच, हापुड़ में झमाझम बारिश का दौर चला, जिसके कारण मौसम सुहाना हो गया. ऐसे ही 10 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. देखा जाए तो आज यूपी के सभी जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नज़र रखें. आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें. घायलों का समुचित उपचार कराया जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देशित किया कि जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.
ये भी पढे़ं-
दिल्ली-NCR में आज चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने दिया बारिश को लेकर बड़ा अपडेट
भारत के पास हर मुश्किल स्थिति के लिए पर्याप्त खाद्यान्न: कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today