देश के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली-NCR और इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी की है. साथ ही आईएमडी ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के कुछ इलाके में आज सुबह से ही धुंध छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इसके अलावा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. तेज चल रही हवाओं की वजह से दिल्ली सहित इन राज्यों के कई जिलों में कोहरा छाया रहने और शीतलहर चलने की आशंका है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार और शुक्रवार की सुबह राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में घनी धुंध छाई रह सकती है और कुछ स्थानों पर बहुत घनी धुंध होने की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार यानी आज दिल्ली का AQI 448 रिकॉर्ड किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें:- Weather News: दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, बिहार सहित इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक मौसम काफी ठंडा रहेगा. हालांकि, 21 और 22 दिसंबर की मध्यरात्रि को घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के चार जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. यही हाल उत्तराखंड का भी है. जहां कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है.
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन कई जगहों पर शीतलहर स्थिति देखी गई. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रहा. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां के कई जिलों में तापमान में काफी गिरावट आई है. वहीं, हरियाणा और पंजाब में IMD ने घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई है.
शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई राज्यों में किसान परेशान हैं. ठंड की वजह से कई फसलों पर पाले का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, पाले को फसलों से बचाने के लिए कई राज्यों के कृषि विभाग ने अलर्ट भी जारी की है, जिससे किसान अपनी फसलों को पाले से बचा कर नुकसान होने से बचाएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today