UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है और भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में आज बारिश की संभावना

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है और भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में आज बारिश की संभावना

UP Weather update: मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को यूपी के चुर्क में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement
UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है और भयंकर ठंड, मुरादाबाद समेत इन जिलों में आज बारिश की संभावनायूपी में ठंड का सितम लगातार जारी है.

यूपी में ठंड का सितम लगातार जारी है. ठंड के सितम के बीच अब मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते तापमान में गिरावट जारी है और ठिठुरन बढ़ गई है. यूपी के कई इलाकों में कोहरे और शीतलहर की आशंका है. जिसके कारण अगले कुछ दिनों बाद यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं, IMD के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह या देर रात के समय मध्यम और छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से फिलहाल घने कोहरे या शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

बारिश की आज संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज बूंदाबांदी की संभावना है. यूपी के मुरादाबाद रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा में 18 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार दोपहर को इन जिलों में मौसम ने करवट ली थी जिस कारण कुछ समय तक बारिश के आसार बन गए थे. लेकिन बारिश नहीं हुए. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. 

यूपी के इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मुरादाबाद, संभल,बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, बागपत, मेरठ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया में कल सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने का आनुमान है.

चुर्क सबसे ठंडा

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को यूपी के चुर्क में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस बहराइच में रिकॉर्ड किया गया.

नोएडा में एक्यूआई 396 पहुंचा 

नोएडा में भी प्रदूषण के कारण लोग परेशान हैं. रविवार रात से ही हवा की गति धीमी हो गई, जिसके कारण मंगलवार को एक्यूआई 350 पार पहुंच गया. नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है.

ये भी पढ़ें- क्लाइमेट चेंज से घटे सेब उत्पादन को बढ़ाने पर फोकस, 500 करोड़ के प्रोजेक्ट में किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को हिमालयी क्षेत्र को नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा, जिसके कारण आने वाले दिनों में यूपी में फिर से शीतलहर का कहर दिखाई देगा. फिलहाल अगले 2 दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया सकता है. वहींं, न्यूनतम तापमान में भी 3 दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस के वृद्धि का अनुमान जताया गया है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत की उम्मीद जताई जा रही है.

 

POST A COMMENT