La Nina: ऑस्ट्रेलिया की मौसम एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि जनवरी में ला-नीना एक्टिव हो सकता है. अनुमान के मुताबिक यह जनवरी से मार्च 2025 तक एक्टिव रह सकता है. अगर इसकी गतिविधि बढ़ती है तो भारत सहित दुनिया के कई देशों में मौसम और खेती-किसानी पर असर हो सकता है. एशिया की जहां तक बात है तो ला-नीना की वजह से भारी बारिश और बाढ़ जैसी समस्या देखने को मिलती है.
कुछ इसी तरह का अनुमान विश्व मौसम विज्ञान संगठन यानी कि WMO ने दिया है. वर्ल्ड मेटरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (WMO) ने बताया है कि ला-नीना तो आएगा, लेकिन वह बेहद कमजोर और कम दिनों के लिए होगा. WMO के ताजा अपडेट के मुताबिक, ला-नीना अगले तीन महीने में एक्टिव होगा, लेकिन उसके कमजोर और कम दिनों तक रहने की संभावना है.
अगर भारत के मौसम की बात करें तो यहां ला-नीना और पश्चिमी विक्षोभ मिलकर बड़ा असर डालते हैं, खासकर हिमालयी क्षेत्रों में. पश्चिमी विक्षोभ यानी कि Western disturbance मौसम के लो प्रेशर एरिया की वजह से पैदा होता है जिससे बारिश सहित ठंड और अन्य मौसमी बदलावों को देखा जाता है. इसी विक्षोभ की वजह से ठंडी हवाएं समुद्री इलाके से चलती हैं हिमालय से टकराती हैं जिससे भारी बारिश और भारी बर्फबारी की घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें: La Nina: बेहद कमजोर और कम दिनों के लिए आएगा ला-नीना, गर्मी से राहत के आसार कम
हिमालयी क्षेत्र में कश्मीर की बात करें तो वहां ला-नीना और पश्चिमी विक्षोभ मिलकर बड़ा असर दिखा सकते हैं. कश्मीर में उत्तर-पश्चिमी हिमालय के अन्य भागों की तरह ला नीना के कारण आने वाले महीनों में लगातार भारी बर्फबारी और शून्य से नीचे के तापमान के साथ कठोर सर्दी का मौसम आने की उम्मीद है. रिपोर्ट में बताया गया कि 2025 की सर्दी कश्मीर में बहुत अधिक परेशान करने वाली हो सकती है क्योंकि ला-नीना और विक्षोभ मिलकर असर डालेंगे. कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी राज्यों में क्या असर हो सकता है, आइए जानते हैं-
ये भी पढ़ें: La Nina: कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ लाएगा ला-नीना, मार्च महीने में बिगड़ सकते हैं हालात!
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today