पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब धीरे-धीरे सभी मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में ठंड का कहर अब लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन मौसम सर्द बना हुआ है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में आज की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली में आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार 27 दिसंबर की सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, दिल्ली में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने का भी अनुमान है.
आईएमडी के मुताबिक शीतलहर का प्रकोप उत्तर पश्चिम में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और आगे दक्षिण पूर्व में बना रहेगा. वहीं अगले 48 घंटों के लिए पंजाब और हरियाणा में ठंड की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन, इसके बाद तापमान में मामूली वृद्धि होने की उम्मीद आईएमडी ने जताई है। भारत के अधिकांश राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो दिसंबर के अंत तक 7-10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कुछ इलाकों में रात के समय तापमान शून्य से नीचे चला गया था. सीकर जिले कि फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. वहीं चुरू और करौली में रात का न्यूनतम तापमान 0 और 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिस वजह से ठंड का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी तापमान में काफी गिरावट आई हैं साथ दी हवाओं के वजह से शीतलहर भी है.
ठंड और बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के देखते आईएमडी ने आज पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरा और शीतलहर की संभावना जताई है. साथ ही आईएमडी ने अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से चेतावनी भी जारी की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today