UP Weather: बारिश, आंधी के बाद तापमान में गिरावट, 2-3 दिनों में मॉनसून आने की उम्मीद

UP Weather: बारिश, आंधी के बाद तापमान में गिरावट, 2-3 दिनों में मॉनसून आने की उम्मीद

मौसम विभाग ने अच्छी खबर देते हुए कहा है कि सिर्फ पश्चिमी यूपी में ही लू चलेगी, लेकिन पूर्वी यूपी में आज के बाद लू नहीं चलेगी. 'मध्य भारत और पूर्वी भारत में मॉनसून आने की स्थिति बनेगी.मौसम विभाग ने घोषणा की है कि मॉनसून बिहार पहुंच गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो से तीन दिन में यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा.

Advertisement
UP Weather: बारिश, आंधी के बाद तापमान में गिरावट, 2-3 दिनों में मॉनसून आने की उम्मीदमॉनसून आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर देते हुए कहा है कि सिर्फ पश्चिमी यूपी में ही लू चलेगी, लेकिन पूर्वी यूपी में आज के बाद लू नहीं चलेगी. 'मध्य भारत और पूर्वी भारत में मॉनसून आने की स्थिति बनेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिन तक लू चलेगी और बाकी इलाकों में राहत मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद आंधी और बारिश से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया. न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने घोषणा की है कि मॉनसून बिहार पहुंच गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो से तीन दिन में यह उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. 23-24 जून को राजधानी लखनऊ और उसके आसपास अच्छी बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ेंः Agriculture Advisory: देर से आ रहे मॉनसून पर यूपी-बिहार के किसानों के लिए सलाह, ऐसे निपटाएं खेती का काम

इन शहरों में छाए रहे बादल

साथ ही यूपी में प्री-मॉनसून सक्रिय हो गया है. शुक्रवार सुबह मुरादाबाद में तेज बारिश हुई. लखनऊ, बरेली, प्रयागराज में बादल छाए रहे. गुरुवार को 30 शहरों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश सिद्धार्थनगर और अंबेडकरनगर में हुई. इससे तापमान में 8-10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मेरठ का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रयागराज 43.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. 

IMD ने जारी किया अलर्ट 

फतेहपुर में रात सबसे गर्म रही, जहां न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने आज 21 जून को 16 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. 35-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. शनिवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश के आसार हैं. पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों तक आंधी, बिजली और बारिश की चेतावनी है और 25 जून को भारी बारिश का अलर्ट है. 

वहीं, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में 21 से 23 जून तक लू चलेगी. 24 और 25 जून को आंधी और बिजली गिरने का अनुमान है. वहीं, गुरुवार को पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में मॉनसून ने प्रवेश कर लिया. अब इसे उत्तर प्रदेश पहुंचने में 3-4 दिन लगेंगे, जिससे अगले सप्ताह तक भारी बारिश होगी.( रिपोर्ट /अभिषेक मिश्रा)

ये भी पढ़ें: नास‍िक की क‍िसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-क‍िसानी से रखना चाहती हैं दूर

 

POST A COMMENT