देशभर में मौसम में बदलाव हो रहा है और गर्मी के बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति भी देखने को मिल रही है तो कई जगहों पर बारिश, बर्फबारी के हालात हैं. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आज से ओडिशा के अंदरूनी इलाकों को छोड़कर पूर्वी भारत में लू की स्थिति में कमी आने की संभावना है. 19 से 23 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य भारत में आंधी, बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, 20 और 21 मार्च को इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आंधी, बिजली, हवा और बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में आंधी, तेज हवा और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, बर्फबारी हुई. पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर तेज़ हवाएं चलने की भी जानकारी सामने आई है. आंतरिक ओडिशा में कुछ स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही और झारखंड और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, विदर्भ और उससे सटे उत्तरी तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही.
वहीं, आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज और कल तेज सतही हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. इलाके के न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, कल बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का अुनमान है. गुरुवार से तापमान में कमी और बढ़ोतरी जारी रहेगी. इस हफ्ते न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तो वहीं अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है और बारिश जैसी स्थिति दूर-दूर तक नहीं बन रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बादल गरजने, वज्रपात 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने और छिटपुट से लेकर हल्की, मध्यम बारिश की स्थिति बन रही है.
निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तरी छत्तीसगढ़ से विदर्भ तक एक द्रोणिका रेखा बनी हुई है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today