भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा समेत देश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों, आंध्र प्रदेश, झारखंड, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल से पंजाब तक मॉनसून की विदाई के लिए तैयार हैं. एक नजर डालते हैं देश के मौसम के हाल पर.
आईएमडी ने कहा है कि मॉनसून इस हफ्ते दिल्ली से विदा ले सकता है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना न के बराबर है. सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में औसत वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा.
उत्तर प्रदेश के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं यानी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी परेशान करने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा. वहीं बिहार में भी बारिश की उम्मीद नहीं, लेकिन पटना, सिवान, सारण, दरभंगा जैसे जिलों में बादल छाए रहेंगे और गर्मी बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भी अब बारिश की आशंका बहुत कम है. हालांकि आईएमडी ने यहां पर 23 सितंबर तक हल्की बदली की संभावना जताई है. वहीं हिमाचल में भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दोनों ही राज्यों में सभी जिलों को ग्रीन जोन में हैं.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसी तरह से पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
झारखंड में दुर्गा पूजा के मौके पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है और येलो अलर्ट जारी किया है.वैज्ञानिक और रांची मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार रात से बारिश शुरू हो जाएगी और अगले कुछ दिनों में इसकी तीव्रता और बढ़ जाएगी. आनंद ने कहा, 'राज्य के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश होगी. 25 सितंबर को पूरे राज्य में भारी बारिश होगी.' आनंद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनेगी. उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र, समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण के साथ, सोमवार सुबह 8:30 बजे भी उसी क्षेत्र में बना रहा.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today