गुजरात में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शुरू होगी कई फसलों की बुवाई

गुजरात में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शुरू होगी कई फसलों की बुवाई

आज सुबह से सौराष्ट्र के जिलों में अच्छी बारिश हुई. जूनागढ़, द्वारका में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. कच्छ, जामनगर, राजकोट, अमरेली में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. दक्षिण गुजरात में भी आज सामान्य बारिश दर्ज की गई. उत्तर गुजरात के जिलों में आज हल्की बारिश देखने को मिली.

Advertisement
गुजरात में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शुरू होगी कई फसलों की बुवाईगुजरात में भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून की दस्तक के साथ ही पूरा गुजरात बारिशमय हो गया है. गुजरात में पीछले 2 दिनों से लगातार अच्छी बारिश हो रही है. उत्तर और मध्य गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हुइ तो कुछ जिलों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति देखने को मिली. रविवार को सूरत और अहमदाबाद में भारी बारीश की वजह से जलभराव से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. आज भी सुबह से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. राज्य के 210 तहसीलों में बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इस बारिश को किसानों लिए अच्छी शुरुआत बताई जा रही है. किसान अपनी फसलों की खेती शुरू कर सकेंगे.

आज सुबह से सौराष्ट्र के जिलों में अच्छी बारिश हुई. जूनागढ़, द्वारका में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. कच्छ, जामनगर, राजकोट, अमरेली में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. दक्षिण गुजरात में भी आज सामान्य बारिश दर्ज की गई. उत्तर गुजरात के जिलों में आज हल्की बारिश देखने को मिली.

जूनागढ़ में भारी बारिश

जूनागढ़ के माणावदर में बादलों की आवाजाही लगातार जारी है. यहां पानी की भारी आवक के कारण जूनागढ़ का दामोदर तालाब ओवरफ्लो हो गया है. माणावदर के जंगलों में भी जलभराव हुआ है. साथ ही सूखे झरने भी बहने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: देश में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, उत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

जूनागढ़ के माणावदर में मेघराजा ने रौद्र रूप दिखाया है. माणावदर इस समय जल-बम की स्थिति में है. यहां के अधिकांश इलाके कमर तक पानी में डूबे हुए हैं. मॉनसून की शुरुआत के साथ, मेघराजा के आक्रामक रुख के कारण जूनागढ़ की आबादी जलमग्न हो गई है. उस समय पानी की अधिक आवक के कारण दामोदर कुंड ओवरफ्लो हो गया और इसके साथ ही नरसिंह मेहता झील भी पानी से भर गई.

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए गुजरात में बारिश का पूर्वानुमान दिया है. कच्छ, द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, सूरत, नवसारी, दमन- दादरा नगर हवेली, वलसाड को रेड अलर्ट दिया गया जहां बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

अगले 7 दिनों का अलर्ट

गुजरात में मौसम विभाग ने 7 दिनों तक हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक पूरे राज्य में सामान्य बारिश का दौर जारी है. कच्छ, बोटाद, भावनगर, मोरबी, राजकोट में मध्यम बारिश देखी गई है. ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश से किसानों को राहत मिली है. वहीं लोग बारिश का आनंद लेते दिख रहे हैं. दक्षिण गुजरात के 3 जिलों में रविवार को ऑरेंज अलर्ट दिया गया, जिसका असर देखा गया. गुजरात के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. दक्षिण गुजरात के केवल दो जिलों सूरत और वलसाड में भारी बारिश हुई जो दोपहर बाद कम हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों के लिए भी IMD ने जारी की चेतावनी

राजकोट, मोरबी, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, वडोदरा, पंचमहल, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, बनासकांठा, पाटन में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. सुरेंद्रनगर, बोटाद, अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, खेड़ा, आणंद, महिसागर, अरावली, साबरकांठा, दीव में यलो अलर्ट दिया गया है. मौसम विभागने कहा कि जून महिने में गुजरात में बारीश की 12 प्रतिशत कमी रही.(बृजेश दोषी का इनपुट)

 

POST A COMMENT