अब देश में बारिश का सूखा नहीं रहा. हाल की बारिश ने पूरी कमी को दूर कर दिया है. यहां तक कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सरप्लस बारिश दर्ज की जा रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे देश में अभी पांच परसेंट बारिश का सरप्लस है. केवल पूर्व भारत और उत्तर-पूर्व भारत के हिस्से में ही 24 फीसद बारिश की कमी दर्ज की जा रही है. मध्य भारत में इस बार सबसे कम बारिश हुई थी. जुलाई तक मध्य भारत के लोग बारिश की टकलगी लगाए बैठे थे. लेकिन जुलाई अंत में इतनी बारिश हुई कि इसकी मात्रा 14 परसेंट सरप्लस में पहुंच गया. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अब एक फीसद ही बारिश की कमी रह गई है. हालांकि केरल की स्थिति अब भी बदतर है क्योंकि वहां 32 फीसद बारिश की कमी है.
रायलसीमा में 25 फीसद बारिश की कमी है जबकि उत्तर पश्चिम भारत में 35 फीसद तक अधिक बरसात हुई है. 'बिजनेसलाइन' की एक रिपोर्ट में कहा गया है अब मॉनसून की इस सरप्लस बारिश में कुछ दिनों के लिए ब्रेक लग सकता है. अगस्त के शुरुआती दिनों में मॉनसून की बारिश कुछ दिनों के लिए थमेगी. कुछ दिनों बाद मॉनसून फिर नई तैयारी के साथ बारिश कराएगा. एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रेक से लौटने के बाद मॉनसून सामान्य बारिश कराएगा. हालांकि यह ब्रेक कितने दिनों का होगा, अभी स्पष्ट नहीं है. अगस्त महीने में ही तय हो पाएगा कि मॉनसून का ब्रेक कितने दिनों के लिए होगा.
कहा जा रहा है कि ब्रेक के बाद जब मॉनसून आएगा तो बारिश सामान्य से लेकर भारी तक हो सकती है. यहां तक कि जुलाई में जिस तरह से कई राज्यों में बारिश तबाही लेकर आई, उसी तरह अगस्त में भी कहीं-कहीं देखा जा सकता है. अगस्त में मॉनसून हिमायल के निचले क्षेत्रों, उत्तर पूर्व के कुछ इलाके और तमिलनाडु के पूर्वी तटों को छोड़कर पूरे देश में ब्रेक पर रहेगा. यानी इस दौरान बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Weather Alert : 28 जुलाई से पूरे प्रदेश में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किसानों के लिए भेजी राहत भरी खबर
यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फॉरकास्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मॉनसून जुलाई अंत से लेकर अगस्त के पहले हफ्ते तक ब्रेक में जा सकता है. उसके बाद फिर से सामान्य या घोर बारिश की संभावना बनती है.
उधर हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में जिला मंडी, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा और बिलासपुर में 28 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ लैंडस्लाइड और नदी नालों के उफान पर रहने को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई और बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं. 28 जुलाई तक भी प्रदेश में बादल फटने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, नहीं हो पा रही धान की खेती
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं के चलते अब तक 168 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 195 लोग घायल हुए हैं, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं. इनमें पांच सड़क दुर्घटना, छह लोग डूबने और एक भूस्खलन की घटना में लापता हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 652 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि छह हजार 686 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 236 दुकानों और 2 हजार 037 पशु घर तबाह हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक का 67 भूस्खलन की घटनाएं और 51 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today