Aaj Ka Mausam: दिल्ली से मॉनसून की विदाई! IMD का अनुमान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Aaj Ka Mausam: दिल्ली से मॉनसून की विदाई! IMD का अनुमान, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई के बीच कई राज्यों में अभी भी मौसमी गतिविधियां होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं बारिश-आंधी के आसार जताए हैं. अगले 2 से 3 दिन तक उत्तर भारत के साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर के हिस्सों में यह सिलसिला दिखाई दे सकता है.

Advertisement
दिल्ली से मॉनसून की विदाई! IMD का अनुमान, इन राज्यों में होगी भारी बारिशदिल्ली से मॉनसून की विदाई

राजधानी से अब मॉनसून लौट चला है यानी अब दिल्ली में फिर पारा बढ़ने की बारी है. इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 26 सितंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर भारत के साथ दक्षिण और पूर्वोत्तर के हिस्सों में यह सिलसिला दिखाई दे सकता है.  आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

राजधानी दिल्ली से मॉनसून की विदाई

दिल्ली से आखिरकार मॉनसून की विदाई हो चुकी है. लगभग 13 साल में पहली बार 24 सितंबर 2025 को दिल्ली से मॉनसून की विदाई हुई है. पिछले साल दिल्ली से मॉनसून 2 अक्टूबर को विदा हुआ था. वहीं, अब नए मौसमी सिस्टम से ही दिल्ली में बारिश की कुछ आशा है. आज आईएमडी ने न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, जो सामान्य से कुछ डिग्री ज्यादा है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में हल्की मौसमी गतिविधियों के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अंडमान-निकोबार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना में बारिश की अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की है. बिहार और यूपी के कई हिस्सों में आसमान साफ रहने और तेज धूप की संभावना है.

यहां अगले 5 दिनों तक बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के इलाकों में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा में अगले दो दिनों तक और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ जिलों में 28 से 30 सितंबर तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र में भी इस दौरान भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट में में होगी बारिश

मौसम विभाग ने नॉर्थ-ईस्ट में हल्की बारिश के दौर जारी रहने की संभावना जताई है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत में, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, और आंध्र प्रदेश 27 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. तेलंगाना में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

POST A COMMENT