भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट में जानकारी देते हुए बताया है कि ओडिशा और उसके आसपास के उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और 25 सितंबर को एक और नया सिस्टम बनने की संभावना है. इसके असर से ओडिशा में 27 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, क्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों से विदा हो चुका है. अगले 2-3 दिनों में गुजरात, राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से भी मॉनसून के पूरी तरह लौटने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 26 और 27 सितंबर को जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है. विदर्भ में आज, महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा व मध्य महाराष्ट्र में 26 से 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा में 27 सितंबर को भी भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने 24 से 26 सितंबर तक साफ आसमान का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 27 सितंबर को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. हवाएं हल्की और सामान्य रहेंगी. दिल्ली में दिन और रात का तापमान फिलहाल सामान्य स्तर पर है.
पिछले 24 घंटे में ओडिशा में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. छत्तीसगढ़, झारखंड और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, असम और कर्नाटक समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. ओडिशा के संबलपुर जिले के बुरला में 23 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. छत्तीसगढ़ के बालोदा बाजार जिले के सोनाखान में 18 सेमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 से 30 सितंबर के बीच विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. नदियों और नालों में पानी का स्तर बढ़ सकता है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. लोगों को यात्रा और दैनिक गतिविधियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
समुद्र में उठे मौसमीय तंत्र के कारण मछुआरों को 24 से 29 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कई हिस्सों में न जाने की सलाह दी गई है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
इस हफ्ते देश के कई हिस्सों में मानसून की आखिरी भारी बारिश देखने को मिलेगी जबकि उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अब साफ मौसम रहेगा. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है कि अगले तीन दिनों तक बारिश नहीं होगी और मौसम सामान्य बना रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today