यूपी में मॉनसून पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी लोगों को सताने लगी है.राजधानी लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, संभल, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज समेत कई जिलों में ठीकठाक गर्मी पड़ने लगी है. आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश में मौसम के बदलने के क्रम में सोमवार को 7 जिलों में ही हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
इसी क्रम में लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 23 सितंबर यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और बादल गरजने के साथ ही बौछारें पड़ने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं है. वहीं सोमवार को ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और जौनपुर में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को यूपी के दक्षिणी क्षेत्र में 7 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उसके बाद धीरे-धीरे ईस्ट यूपी से बारिश बढ़ने के आसार जताए गए हैं. वहीं लो-प्रेशर का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनेगा, जिससे इस्टर्ली फ्लो होगा और बारिश में इजाफा होने की संभावना है. जबकि 24 सितंबर को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कम बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
प्रदेश में धूप खिली रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज कई जिलों में 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बता दें कि मौसम में आए अचानक बदलाव से एक बार फिर जुकाम-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अनुमान है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ यूपी के तापमान में कमी आनी शुरू होगी. तापमान गिरने के सुबह-शाम में ठंडक बढ़ेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today